ETV Bharat / sports

World Boxing Champioship : उर्वशी सिंह ने दो डब्ल्यूबीसी खिताब जीते

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 12:06 PM IST

भारतीय मुक्केबाज उर्वशी सिंह ने दो डब्ल्यूबीसी और सरजू बाला देवी (Sarju Bala Devi) ने फ्लाईवेट खिताब जीते हैं.

उर्वशी सिंह ने दो डब्ल्यूबीसी खिताब जीता
उर्वशी सिंह

नई दिल्लीः भारतीय मुक्केबाज उर्वशी सिंह (Urvashi Singh) ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (डब्ल्यूबीसी) अंतरराष्ट्रीय सुपर बेंथमवेट और डब्ल्यूबीसी (WBC) एशिया सिल्वर क्रॉउन के खिताब जीत लिये हैं. उन्होंने कोलंबो में 10 राउंड के मुकाबले में थाईलैंड की राष्ट्रीय चैंपियन थानचानोक फानन को सर्वसम्मत फैसले से हराया. उर्वशी ने शुरूआती राउंड में रणनीतिक रवैया अपनाया लेकिन चौथे राउंड से वह अपनी प्रतिद्वंदी पर हावी हो गई. थानचानोक ने वापसी की कोशिश की लेकिन उर्वशी अपनी रणनीति, तेजी और करारे मुक्कों से थाईलैंड की खिलाड़ी पर पूरी तरह से हावी रही.

इसे भी पढ़ें- कतर में भी दिख रहा है संजू सैमसन का जलवा, फैंस ने समर्थन में बनाए पोस्टर्स


उर्वशी ने कहा, 'मैं अपनी पूरी टीम की आभारी हूं जिनके बिना यह उपलब्धि हासिल नहीं हो सकती थी. मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं डब्ल्यूबीसी एशिया महाद्वीपीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियन हूं.' वहीं, पूर्व एमेच्योर युवा विश्व चैंपियन सरजू बाला देवी (Sarju Bala Devi) ने थाईलैंड की ख्वांचित खुन्या के दूसरे राउंड में चोटिल होकर बाहर होने से फ्लाईवेट खिताब जीता. मुक्केबाज अविकास ताराचंद ने श्रीलंका के राष्ट्रीय चैंपियन लासिंदु एरांडा को हराकर लाइटवेट वर्ग का खिताब जीता. डब्ल्यूबीसी एशियाई महाद्वीपीय चैंपियन सचिन डेकवाल को फिलीपींस के मुक्केबाज जूल्स विक्टोरियानो से हार का सामना करना पड़ा.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्लीः भारतीय मुक्केबाज उर्वशी सिंह (Urvashi Singh) ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (डब्ल्यूबीसी) अंतरराष्ट्रीय सुपर बेंथमवेट और डब्ल्यूबीसी (WBC) एशिया सिल्वर क्रॉउन के खिताब जीत लिये हैं. उन्होंने कोलंबो में 10 राउंड के मुकाबले में थाईलैंड की राष्ट्रीय चैंपियन थानचानोक फानन को सर्वसम्मत फैसले से हराया. उर्वशी ने शुरूआती राउंड में रणनीतिक रवैया अपनाया लेकिन चौथे राउंड से वह अपनी प्रतिद्वंदी पर हावी हो गई. थानचानोक ने वापसी की कोशिश की लेकिन उर्वशी अपनी रणनीति, तेजी और करारे मुक्कों से थाईलैंड की खिलाड़ी पर पूरी तरह से हावी रही.

इसे भी पढ़ें- कतर में भी दिख रहा है संजू सैमसन का जलवा, फैंस ने समर्थन में बनाए पोस्टर्स


उर्वशी ने कहा, 'मैं अपनी पूरी टीम की आभारी हूं जिनके बिना यह उपलब्धि हासिल नहीं हो सकती थी. मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं डब्ल्यूबीसी एशिया महाद्वीपीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियन हूं.' वहीं, पूर्व एमेच्योर युवा विश्व चैंपियन सरजू बाला देवी (Sarju Bala Devi) ने थाईलैंड की ख्वांचित खुन्या के दूसरे राउंड में चोटिल होकर बाहर होने से फ्लाईवेट खिताब जीता. मुक्केबाज अविकास ताराचंद ने श्रीलंका के राष्ट्रीय चैंपियन लासिंदु एरांडा को हराकर लाइटवेट वर्ग का खिताब जीता. डब्ल्यूबीसी एशियाई महाद्वीपीय चैंपियन सचिन डेकवाल को फिलीपींस के मुक्केबाज जूल्स विक्टोरियानो से हार का सामना करना पड़ा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 28, 2022, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.