नई दिल्ली: भारत की अनुभवी महिला मुक्केबाज और ओलंपियन सरजूबाला देवी ने पेशेवर सर्किट पर उतरने का फैसला करते हुए भारत के प्रमुख मुक्केबाजी प्रमोटर मुज्तबा कमाल और ग्रासरूट बॉक्सिंग प्रमोशंस एंड मैनेजमेंट के साथ करार किया है.
बता दें, मणिपुर की रहने वाली सरजूबाला ने कोरिया में 2014 एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था. वह पूर्व युवा विश्व मुक्केबाजी स्वर्ण पदक विजेता है. उन्होंने 26 फरवरी को दुबई में पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगी. सरजूबाला चार बार की राष्ट्रीय चैम्पियन हैं और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में पदक जीत चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Chess Tournament: विदित गुजराती मैग्नस कार्लसन को ड्रॉ पर रोका
सरजूबाला चार बार की राष्ट्रीय चैम्पियन हैं और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में पदक जीत चुकी हैं. भारतीय मुक्केबाजी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीके मुरलीधरन राजा ने कहा, सरजूबाला शानदार मुक्केबाज हैं और उसके तथा उसके प्रशंसकों के लिए यह अच्छी खबर है कि वह पेशेवर मुक्केबाजी में उतर रही हैं. उनका कैरियर और पारिवारिक पृष्ठभूमि पहले ही मणिपुर के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है.