नई दिल्ली : भारत की युवा तीरंदाज अदिति गोपीचंद स्वामी तीरंदाजी विश्वकप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. कोलंबिया के मेडेलिन में आयोजित वर्ल्डकप में अदिति स्वामी के बेतरीन परफॉर्मेंस की चारो ओर सराहना हो रही है. अदिति ने इस टूर्नामेंट में चरण तीन के दौरान महिलाओं के कंपाउंड क्वालिफिकेशन राउंड में अंडर-18 वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेक किया है. ऐसा करके अदिति स्वामी ने भारत के गौरव को दुनियाभर में बढ़ा दिया है. अदिति ने महज 16 साल की उम्र यह कारनाम कर दिखाया है.
16 वर्षीय नवोदित खिलाड़ी अदिति गोपीचंद स्वामी तीरंदाजी विश्वकप में यह खास उपब्लधि हासिल करने में सफल रही हैं. इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर भारतीय दिग्गजों और फैंस से खूब तारीफ मिल रही है. मंगलवार 13 जून को कोलंबिया में खेले गए इस टूर्नामेंट में अदिति स्वामी ने 720 में से कुल 711 अंक हासिल किए और 72-एरो क्वालीफिकेशन में टॉप स्थान पर रहीं. इसके साथ ही अदिति ने मई में यूएसए की लिको अरेओला द्वारा निर्धारित 705 के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. अदिति ने पहले चरण की विजेता और हमवतन ज्योति सुरेखा वेनम और घरेलू पसंदीदा सारा लोपेज से आगे योग्यता पूरी की.
अदिति ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
अदिति ने कहा कि तीरंदाजी में एक खास रिकॉर्ड हासिल करके उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है और ऐसा करके वह काफी खुशी हैं. इसकी उन्हें कोई उम्मीद भी नहीं थी कि वह ऐसा कर पाएंगी. अदिति ने तीरंदाजी में अपने इस स्कोर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 16 साल की उम्र में ऐसा करना मेरे लिए गर्भ की बात है. अंताल्या में तीरंदाजी विश्व कप 2023 चरण एक में महिला कंपाउंड इवेंट क्वालिफिकेशन राउंड में विश्व रिकॉर्ड स्कोर की बराबरी करने वाली ज्योति क्वालिफिकेशन राउंड में 708 के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं, परनीत कौर 700 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहीं.
-
A dream debut! ✨
— Olympic Khel (@OlympicKhel) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1️⃣6️⃣-year-old Indian archer Aditi Gopichand Swami breaks the U-18 compound world record at Archery World Cup 2023! 🎯#ArcheryWorldCup | @WorldArchery | @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/hu3dZPstmD
">A dream debut! ✨
— Olympic Khel (@OlympicKhel) June 14, 2023
1️⃣6️⃣-year-old Indian archer Aditi Gopichand Swami breaks the U-18 compound world record at Archery World Cup 2023! 🎯#ArcheryWorldCup | @WorldArchery | @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/hu3dZPstmDA dream debut! ✨
— Olympic Khel (@OlympicKhel) June 14, 2023
1️⃣6️⃣-year-old Indian archer Aditi Gopichand Swami breaks the U-18 compound world record at Archery World Cup 2023! 🎯#ArcheryWorldCup | @WorldArchery | @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/hu3dZPstmD
ज्योति, अदिति और परनीत की भारतीय महिला कंपाउंड टीम क्वालीफिकेशन में 2119 अंकों के साथ टॉप स्थान पर है. यह टीम पिछले हफ्ते सिंगापुर में कोरिया द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ एक अंक दूर है. पुरुषों के कंपाउंड क्वालीफायर में पूर्व विश्वकप चैंपियन अभिषेक वर्मा, जो वर्ष के अपने पहले तीरंदाजी विश्व कप में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे. वह 707 के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहे. मिश्रित टीम में अभिषेक और अदिति ने संयुक्त रूप से 1418 का स्कोर बनाया था. योग्यता में कोलम्बियाई और डेन्स से आगे रहे हैं. ओजस प्रवीण देवताले 703 अंकों के साथ 13वें और प्रथमेश समाधान जावकर 702 अंकों के साथ 19वें स्थान पर रहे. रजत चौहान 698 अंकों के साथ 28वें स्थान पर रहे. अभिषेक, ओजस और प्रथमेश की कंपाउंड पुरुष टीम को 2112 अंकों के साथ दूसरी वरीयता प्राप्त करनी पड़ी.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(आईएएनएस)