नई दिल्ली: भारत की सरिता मोर ने अलमाती में चल रहे एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में महिला 59 किग्रा में स्वर्ण पदक जीत लिया. 25 वर्षीय गत विजेता सरिता ने मंगोलिया की शूवदोर बातारजाव को 10-7 से हराया.
सरिता शुरुआती तीन मिनट में 1-4 से पीछे चल रही थी, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए स्कोर 7-7 से बराबर किया. इसके बाद उन्होंने 10-7 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक जीता.
पिछले साल फरवरी में नई दिल्ली में हुए एशिया चैंपियनशिप में सरिता ने स्वर्ण पदक जीता था, जबकि 2017 में उन्होंने 58 किग्रा में रजत पदक जीता था.
भारत की ओर से सीमा ने 50 किग्रा वर्ग में ताईपे की यूंग हसुन लिन को हराकर कांस्य पदक जीता.
IPL 2021: पंजाब किंग्स के खिलाफ आज पहली जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगे धोनी के धुरंधर
इनके अलावा निशा ने भी महिला 68 किग्रा वर्ग में मंगोलिया देलगेरमा एंखसाइखान को 8-0 से हराया, लेकिन दूसरे दौर में उन्हें कोरिया की उन सुन जिओंग के हाथों 2-6 से हार का सामना करना पड़ा.