नई दिल्ली: भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई) की एक प्रशासनिक गलती के कारण भारतीय पुरूष टीम 15 से 21 दिसंबर तक वाशिंगटन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाएगी.
खबरों के मुताबिक एसआरएफआई के अधिकारी हर दो वर्ष में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से जरूरी मंजूरी नहीं ले पाये थे.
सूत्रों ने कहा,"एसआरएफआई के अधिकारियों ने साई के साथ बैठक नहीं की और इसलिए मंजूरी नहीं मिल पायी और एसआरएफआई ने टीम पंजीकृत नहीं की थी. ये वास्तव में दुखद है कि इसका खामियाजा खिलाड़ियों को भुगतना पड़ेगा."
भारतीय पुरूष और महिला खिलाड़ियों के साथ पहले ही कोच नहीं है. मिस्र के अचराफ करारगुइ को राष्ट्रमंडल खेल 2018 से पहले हटाने के बाद से ही एसआरएफआई विदेशी कोच की नियुक्ति नहीं कर पाया है.
भारत विश्व चैंपियनशिप में खिताब का दावेदार नहीं था लेकिन पुरूष टीम में विश्व के दसवें नंबर के खिलाड़ी सौरव घोषाल, 48वें नंबर के रमित टंडन और 55वें नंबर के महेश मनगांवकर शामिल हैं.