एडिलेड़ः ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India vs Australia) को पांच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में एडिलेड (Adelaide) में 7-4 से हराया. भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet singh) ने दो गोल (तीसरे व 60वें मिनट में), हार्दिक सिंह ने (25वें मिनट में) दूसरा गोल, मोहम्मद राहील मौसीन ने (36वें मिनट में) तीसरा गोल किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गोवर्स ब्लेक ने (12वें, 27वें, 53वें मिनट में), वेल्च जैक ने (17वें, 24वें मिनट में) , एंडरसन जैकब ने (48वें मिनट में) और वेटन जेक ने (49वें मिनट में) गोल किए.
-
Not the result we were expecting! 💔
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
AUS 7:4 IND #HockeyIndia #IndiaKaGame @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/HnG7HLvETQ
">Not the result we were expecting! 💔
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 27, 2022
AUS 7:4 IND #HockeyIndia #IndiaKaGame @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/HnG7HLvETQNot the result we were expecting! 💔
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 27, 2022
AUS 7:4 IND #HockeyIndia #IndiaKaGame @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/HnG7HLvETQ
पहला मैच भी हारा था भारत
26 नवंबर को हुए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India vs Australia) को 5-4 से हराया था. उस मैच में आकाशदीप ने तीन गोल कर हैट्रिक की थी. वहीं, हरमनप्रीत ने एक गोल किया था. आकाशदीप सिंह (10वें, 27वें, 59वें मिनट में) ने तीन गोल दागे, जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह (31वें) ने भारत के लिए पेनल्टी कार्नर में गोल किया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मिनट में गोल कर मैच जीत लिया था.
ऑस्ट्रेलिया के लिए लाचलान शार्प (5वें मिनट), नाथन एफ्राम्स (21वें मिनच), टॉम क्रेग (41वें मिनट) और ब्लेक गोवर्स (57वें, 60वें मिनट) ने गोल किए। ऑस्ट्रेलिया को दो पेनल्टी कार्नर मिले, जिसका टीम ने भरपूर फायदा उठाया. वहीं भारत को एक पेनल्टी कार्नर मिला, जो गोल में तब्दील हुआ. एक समय खेल 4-4 के स्कोर पर खत्म होता दिख रहा था, लेकिन गोवर्स ने अपने आखिरी मिनट के गोल के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत दिला दी थी.
मैच शेड्यूल
30 नवंबर, बुधवार सुबह 11:00 बजे
3 दिसंबर, शनिवार सुबह 11:00 बजे
4 दिसंबर, रविवार सुबह 11:00 बजे
भारत की टीम
गोलकीपर: पीआर श्रीजेश
डिफेंडर्स: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास (उप-कप्तान), जुगराज सिंह, मंदीप मोर, नीलम संजीप खेस, वरुण कुमार
इसे भी पढ़ें- IND vs NZ : बारिश के कारण रुका मैच, भारत ने 4.5 ओवर में 22 रन बनाए
मिडफील्डर्स: सुमित, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांत शर्मा, राजकुमार पाल, मोहम्मद राहील मौसीन, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह
फॉरवर्ड: मंदीप सिंह, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह
यहां देखे मैंच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हॉकी टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 टीवी चैनलों पर किया जा रहा है. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी।
(इनपुट एजेंसी)