ETV Bharat / sports

Hockey World Cup : 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा, हरमनप्रीत सिंह होंगे कप्तान

हॉकी विश्व कप 2023 के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. दो युवा खिलाड़ी विश्व कप में डेब्यू करेंगे.

India squad for Men's Hockey World Cup 2023
Hockey World Cup 2023
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 2:26 PM IST

नई दिल्ली: हॉकी विश्व कप 2023 के लिए हॉकी इंडिया (Hockey India) ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह ओडिशा में होने वाले आगामी FIH हॉकी विश्व कप 2023 में टीम के कप्तान बनाए गए हैं. वहीं, अमित रोहिदास उप कप्तान होंगे. 16 टीमों का यह टूर्नामेंट अगले साल 13 जनवरी से शुरू होगा और फाइनल 29 जनवरी को होगा. इसकी मेजबानी ओडिशा के दो शहर राउरकेला और भुवनेश्वर करेंगे.

गोल कीपर पीआर श्रीजेश चौथी बार विश्व कप में भारत के लिए खेलेंगे. घरेलू धरती पर ये उनका तीसरा विश्व कप होगा. 33 खिलाड़ियों के कोर-ग्रुप को बेंगलुरु के SAI सेंटर में दो दिवसीय चयन ट्रायल के माध्यम से टीम का चयन करने के लिए रखा गया था. नंबर छह की रैंकिंग वाले भारत को पूल डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ रखा गया है.

मेजबान टीम अपने अभियान की शुरुआत 13 जनवरी को राउरकेला में बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में स्पेन के खिलाफ करेगी. भारत विश्व कप के लिए 47 साल से इंतजार कर रहा है. भारत ने 1975 में अपना एकमात्र विश्व कप जीता था.टीम में विवेक सागर प्रसाद की वापसी हुई है. टखने की चोट के कारण विवेक ऑस्ट्रेलिया के हालिया दौरे के साथ-साथ प्रो लीग में भी नहीं खेल पाए थे. अनुभवी स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह के अच्छे फॉर्म ने उन्हें फॉरवर्ड-लाइन में जगह दी.

अभिषेक और सुखजीत करेंगे डेब्यू

विश्व कप में अभिषेक और सुखजीत सिंह पदार्पण करेंगे. राजकुमार पाल और ड्रैग-फ्लिकर जुगराज सिंह दो वैकल्पिक खिलाड़ी हैं, जो स्टैंडबाय पर रहेंगे.

कोच ग्राहम रीड ने कहा, 'हमने विश्व कप के लिए अच्छी टीम का चयन किया है जो देश के लिए पदक जीत सकती है. हमने अपनी भारतीय विश्व कप टीम के चयन के साथ अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण चुनने की भी कोशिश की है. रीड ने कहा, 'हमने पिछले दो महीनों में अच्छी तैयारी की है, जिसमें घरेलू प्रो लीग श्रृंखला और दुनिया की नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की सीरीज थी.

इसे भी पढ़ें- Hockey World Cup : नवीन पटनायक ने सहयोग के लिए नरेंद्र मोदी का किया धन्यावाद, मुख्यमंत्रियों को दिया न्यौता

इंडिया स्क्वॉड

गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश

डिफेंडर्स: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप Xess

मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह

फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह

वैकल्पिक खिलाड़ी: राजकुमार पाल, जुगराज सिंह

नई दिल्ली: हॉकी विश्व कप 2023 के लिए हॉकी इंडिया (Hockey India) ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह ओडिशा में होने वाले आगामी FIH हॉकी विश्व कप 2023 में टीम के कप्तान बनाए गए हैं. वहीं, अमित रोहिदास उप कप्तान होंगे. 16 टीमों का यह टूर्नामेंट अगले साल 13 जनवरी से शुरू होगा और फाइनल 29 जनवरी को होगा. इसकी मेजबानी ओडिशा के दो शहर राउरकेला और भुवनेश्वर करेंगे.

गोल कीपर पीआर श्रीजेश चौथी बार विश्व कप में भारत के लिए खेलेंगे. घरेलू धरती पर ये उनका तीसरा विश्व कप होगा. 33 खिलाड़ियों के कोर-ग्रुप को बेंगलुरु के SAI सेंटर में दो दिवसीय चयन ट्रायल के माध्यम से टीम का चयन करने के लिए रखा गया था. नंबर छह की रैंकिंग वाले भारत को पूल डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ रखा गया है.

मेजबान टीम अपने अभियान की शुरुआत 13 जनवरी को राउरकेला में बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में स्पेन के खिलाफ करेगी. भारत विश्व कप के लिए 47 साल से इंतजार कर रहा है. भारत ने 1975 में अपना एकमात्र विश्व कप जीता था.टीम में विवेक सागर प्रसाद की वापसी हुई है. टखने की चोट के कारण विवेक ऑस्ट्रेलिया के हालिया दौरे के साथ-साथ प्रो लीग में भी नहीं खेल पाए थे. अनुभवी स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह के अच्छे फॉर्म ने उन्हें फॉरवर्ड-लाइन में जगह दी.

अभिषेक और सुखजीत करेंगे डेब्यू

विश्व कप में अभिषेक और सुखजीत सिंह पदार्पण करेंगे. राजकुमार पाल और ड्रैग-फ्लिकर जुगराज सिंह दो वैकल्पिक खिलाड़ी हैं, जो स्टैंडबाय पर रहेंगे.

कोच ग्राहम रीड ने कहा, 'हमने विश्व कप के लिए अच्छी टीम का चयन किया है जो देश के लिए पदक जीत सकती है. हमने अपनी भारतीय विश्व कप टीम के चयन के साथ अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण चुनने की भी कोशिश की है. रीड ने कहा, 'हमने पिछले दो महीनों में अच्छी तैयारी की है, जिसमें घरेलू प्रो लीग श्रृंखला और दुनिया की नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की सीरीज थी.

इसे भी पढ़ें- Hockey World Cup : नवीन पटनायक ने सहयोग के लिए नरेंद्र मोदी का किया धन्यावाद, मुख्यमंत्रियों को दिया न्यौता

इंडिया स्क्वॉड

गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश

डिफेंडर्स: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप Xess

मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह

फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह

वैकल्पिक खिलाड़ी: राजकुमार पाल, जुगराज सिंह

Last Updated : Dec 23, 2022, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.