नई दिल्ली: भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्य नीता अंबानी ने मंगलवार को ल्यूसाने में आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक से मुलाकात की और 2023 में मुंबई में आईओसी बैठक की मेजबानी का प्रस्ताव रखा.
नरेंद्र बत्रा और नीता अंबानी ने ल्यूसाने में चल रहे आईओसी के 134वें सत्र से इतर बाक से मुलाकात की.
बत्रा ने मीडिया से कहा,"मुझे लगता है कि जब भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा तब भारत के लिए ओलंपिक परिवार के साथ इस दिवस को मनाना बेहतर होगा."
बत्रा का बुधवार को होने वाले सत्र में आईओसी का सदस्य चुना जाना तय है.
Read more: दुनिया के नम्बर-1 पहलवान भारत के बजरंग पूनिया का लक्ष्य रैंकिंग नहीं, ओलम्पिक पदक
भारत ने भी इस सत्र की मेजबानी के लिए भी प्रस्ताव रखा था लेकिन इटली से हार गया था. बाद में इटली ने भी इस सत्र की मेजबानी से हाथ खिंचा लिया था.
आपको बता दें भारत ने इससे पहले नई दिल्ली में 1983 में आईओसी सत्र की मेजबानी की थी.