ETV Bharat / sports

French Open 2023 : इगा स्वियातेक ने तीसरी बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

पोलैंड की इगा स्वियातेक ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतते हुए अपनी नंबर 1 की पोजिशन बरकरार रखी है. इस खिताबी जीत के बाद स्वियातेक को 20.6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली है....

iga swiatek beat karolina muchova in French Open final
इगा स्वियातेक ने तीसरी बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 12:41 PM IST

पेरिस : दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीतते हुए अपना दबदबा कायम रखा है. इगा स्वियातेक ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन के खिताब अपने नाम करके हुए लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में तीन सेटों कर चले मुकाबले में उन्होंने चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 6-2, 5-7, 6-4 से हराते हुए इतिहास बना दिया. इस खिताबी जीत के बाद स्वियातेक को 20.6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी हासिल हुयी है. यह स्वियातेक के करियर का सातवां क्ले कोर्ट खिताब है.

पोलैंड की इगा स्वियातेक ने पिछली बार भी इस खिताब को जीता था. इगा स्वियातेक ने लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन जीतते हुए अपनी प्रतिभा दिखायी है. फ्रेंच ओपन में तीन बार फाइनल में पहुंचने के बाद तीनों बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. यह 2007 के बाद पहला मौका आया है, जब किसी महिला खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन का खिताब बचा लिया हो. 2007 में बेल्जियम की जस्टिन हेनिन ने यह कारनाम कर दिखाया था.

iga swiatek beat karolina muchova in French Open final
इगा स्वियातेक और कैरोलिना मुचोवा

आपको बता दें कि स्वियातेक ओपन एरा में ऐसी तीसरी महिला खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने अपने शुरुआती चारों ग्रैंड स्लैम फाइनल जीतने का कारनामा कर दिखाया है. इनसे पहले यह मुकाम मोनिका सेलेस और नाओमी ओसाका ने हासिल किया था.

राफेल नडाल की तरह खेल रहीं इगा स्वियातेक
पुरुषों में राफेल नडाल को लाल बजरी का किंग कह कर संबोधित किया जाता है. ठीक उसी तरह इगा भी नडाल की राह पर चलती नजर आ रही हैं. नडाल फ्रेंच ओपन में 14 बार फाइनल में पहुंचे और सारे खिताब अपने नाम करने में सफलता पायी. वहीं इगा भी फ्रेंच ओपन के फाइनल में तीन बार पहुंचने के बाद तीनों खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके पहले इगा साल 2020 और 2022 में भी फाइनल में पहुंचकर खिताब जीत लिया था. पिछले 4 सालों के भीतर रोलां गैरों पर उनका तीसरा टाइटल है. 22 साल की कम उम्र में इगा ने अपने टेनिस करियर में चौथा ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर लिया है.

इसे भी पढ़ें..

पेरिस : दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीतते हुए अपना दबदबा कायम रखा है. इगा स्वियातेक ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन के खिताब अपने नाम करके हुए लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में तीन सेटों कर चले मुकाबले में उन्होंने चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 6-2, 5-7, 6-4 से हराते हुए इतिहास बना दिया. इस खिताबी जीत के बाद स्वियातेक को 20.6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी हासिल हुयी है. यह स्वियातेक के करियर का सातवां क्ले कोर्ट खिताब है.

पोलैंड की इगा स्वियातेक ने पिछली बार भी इस खिताब को जीता था. इगा स्वियातेक ने लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन जीतते हुए अपनी प्रतिभा दिखायी है. फ्रेंच ओपन में तीन बार फाइनल में पहुंचने के बाद तीनों बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. यह 2007 के बाद पहला मौका आया है, जब किसी महिला खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन का खिताब बचा लिया हो. 2007 में बेल्जियम की जस्टिन हेनिन ने यह कारनाम कर दिखाया था.

iga swiatek beat karolina muchova in French Open final
इगा स्वियातेक और कैरोलिना मुचोवा

आपको बता दें कि स्वियातेक ओपन एरा में ऐसी तीसरी महिला खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने अपने शुरुआती चारों ग्रैंड स्लैम फाइनल जीतने का कारनामा कर दिखाया है. इनसे पहले यह मुकाम मोनिका सेलेस और नाओमी ओसाका ने हासिल किया था.

राफेल नडाल की तरह खेल रहीं इगा स्वियातेक
पुरुषों में राफेल नडाल को लाल बजरी का किंग कह कर संबोधित किया जाता है. ठीक उसी तरह इगा भी नडाल की राह पर चलती नजर आ रही हैं. नडाल फ्रेंच ओपन में 14 बार फाइनल में पहुंचे और सारे खिताब अपने नाम करने में सफलता पायी. वहीं इगा भी फ्रेंच ओपन के फाइनल में तीन बार पहुंचने के बाद तीनों खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके पहले इगा साल 2020 और 2022 में भी फाइनल में पहुंचकर खिताब जीत लिया था. पिछले 4 सालों के भीतर रोलां गैरों पर उनका तीसरा टाइटल है. 22 साल की कम उम्र में इगा ने अपने टेनिस करियर में चौथा ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर लिया है.

इसे भी पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.