रोम: जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर वह चाहती है कि टोक्यो ओलंपिक का आयोजन हो लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण लोग इसके लिए सहज नहीं है तो इस पर चर्चा होनी चाहिए.
विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी से रविवार को इटली ओपन के दौरान जब ओलंपिक आयोजन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से मैं चाहूंगी कि ओलंपिक का आयोजन हो, क्योंकि मैं एक खिलाड़ी हूं और यह कुछ ऐसा है जिसका पूरी जिंदगी इंतजार रहता है."
उन्होंने कहा, "पिछले लगभग एक साल से हालांकि कई अहम चीजें चल रही है. मुझे लगता है कि बहुत सी अप्रत्याशित घटनाएं घटी हैं और अगर यह लोगों को खतरे में डाल रहा है और वे इसे लेकर बहुत असहज हो रहे तो निश्चित रूप से इस पर चर्चा होनी चाहिए."
टोक्यो ओलंपिक का आयोजन पिछले साल जुलाई में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था.
पिछले कुछ समय से जापान में ये वायरस एक बार फिर से फैलने लगा है लेकिन स्थानीय आयोजकों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा है खेलों का आयोजन पहले से तय 23 जुलाई से शुरू होगा.