जिद्दाह: डकार रैली में हिस्सा ले रहे फॉर्मूला-1 ड्राइवर फर्नाडो अलोंसो ने कहा है कि वो अपनी पहली ऑफ रोड रैली में सावधानी जरूर बरतेंगे लेकिन वो अपने पहले मौके को दोनों हाथों से भुनाने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
![Feranando Alonso](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5596648_thumb.jpg)
अलोंसो से जब पूछा गया कि क्या वो घबराए हुए हैं तो उन्होंने कहा, "डकार में दो दिन का समय है इससे पहले मैंने कभी ऑफ रोड रेस नहीं की, मैं इस चुनौती को लेकर, जिसे कई लोग तो कोशिश करने के बारे में भी नहीं सोचते, थोड़ा सतर्क हूं."
अलोंसो ने कहा, "ये दो सप्ताह का अनुभव है, हर दिन मैं और मार्क (उनके नैवीगेटर) कार के अंदर जो अनुभव करेंगे वो एक किताब लिखने के लिए काफी होगा. साथ ही मैं इसका लुत्फ उठाने को भी तैयार हूं."