हैदराबाद: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी ने स्पेनिश डिफेंडर जुआन एंटोनियो गोंजालेज के साथ एक साल का करार किया है. क्लब ने इसकी घोषणा की.
गोंजालेज पांच साल तक बेंगलुरु एफसी के साथ रह चुके हैं. उन्होंने रियल मैड्रिड के साथ भी समय बिताया है, जिसके बाद वह साल 2011 में जर्मनी चले गए थे. भारत में पांच साल तक रहने के दौरान गोंजालेड ने फेडरेशन कप (2017), हीरो सुपर कप (2018) और आईएसएल (2018/19) जीता था.
यह भी पढ़ें: बुरी खबर: कोरोना की चपेट में आए पांड्या, दूसरा टी-20 मैच स्थगित
हैदराबाद एफसी के मुख्य कोच मैनुअल मारक्वेज ने कहा, गोंजालेज का अनुभव काफी जरूरी है. क्योंकि हमारी टीम में अच्छे युवा डिफेंडर हैं और वह उनकी मदद कर सकते हैं. ज्यादा खिलाड़ी लगातार पांच साल भारत में नहीं खेले हैं.
यह भी पढ़ें: लड़कियों को गंदे मैसेज भेजने वाला Cricketer गिरफ्तार
गोंजालेज ने कहा, मैंने भारत में बहुत समय बिताया है और मुझे उम्मीद है कि मैं टीम के युवा खिलाड़ियों की मदद कर पाऊंगा. डिफेंडर के नाते मैं हमेशा पीछे से टीम के खिलाड़ियों के साथ संपर्क करना पसंद करता हूं. हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मेल है.