हैदराबाद : राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी हसमुद्दीन को फाइनल में इटली के फ्रांसेस्को माईएटा से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. हसमुद्दीन इस टूर्नामेंट में 2017 में भी रजत पदक जीत चुके है.
चार बार के एशियाई चैम्पियन शिव थापा (63 किग्रा) को सेमीफाइनल में हार का सामना करने के बाद कांस्य पदक से संतोष कराना पड़ा था. विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व रजत पदकधारी सोनिया लाठेर (57 किग्रा) को सेमीफाइनल में उक्रेन की लुलिया साइप्लाकोवा से हारकर कांस्य पदक से संतोष कराना पड़ा.
भारतीय मुक्केबाजों ने टूर्नामेंट में कुल तीन पदक हासिल किए. टूर्नामेंट में 30 देशों के 200 से ज्यादा मुक्केबाजों ने भाग लिया.
मैरी कॉम को पद्म विभूषण और सिंधु को पद्म भूषण से किया जाएगा सम्मानित
वहीं पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निखत जरीन को अंतिम आठ चरण में अमेरिका की क्रिस्टिना क्रूज से 2-3 से हार मिली