ETV Bharat / sports

दुनिया की नंबर एक होउ यिफान को हराकर हम्पी फाइनल में - Speed Chess Final

भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरू हंपी ने महिला स्पीड चेस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में चीन की होउ यिफान को हरा दिया.

Koneru Humpy,  Women's Speed Chess
Koneru Humpy, Women's Speed Chess
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 9:54 AM IST

चेन्नई : भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की होउ यिफान को 6 . 5 से हराकर शनिवार को महिला स्पीड चेस टूर्नामेंट के चौथे और आखिरी चरण के फाइनल में प्रवेश कर लिया. विश्व रैपिड चैम्पियन हम्पी ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की.

World No 1 Hou Yifan
चीन की होउ यिफान

दूसरे सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन रूस की अलेक्जेंद्रा कोस्तेनियुक का सामना ईरान की सारासादत खादेमालशारियेह से होगा. ये ग्रां प्री का अंतिम चरण में जिसमें 21 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रत्येक खिलाड़ी को चार में से तीन चरण में हिस्सा लेना था.

प्रत्येक चरण 16 खिलाड़ियों के बीच नॉकआउट आधार पर खेला गया. प्रत्येक चरण से खिलाड़ी को मिले अंकों को जोड़कर अंतिम अंक तालिका में उनकी स्थिति तय की जाएगी. जिन दो खिलाड़ियों को कुल योग के आधार पर सर्वाधिक अंक मिलेंगे वे 20 जुलाई को होने वाले सुपर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

Speed Chess Final
महिला स्पीड चेस टूर्नामेंट

इससे पहले कोनेरू हंपी ने गुरुवार को वेलेंटीना गुनीना को हराकर महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप के चौथे और अंतिम चरण के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं डी हरिका क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

चेन्नई : भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की होउ यिफान को 6 . 5 से हराकर शनिवार को महिला स्पीड चेस टूर्नामेंट के चौथे और आखिरी चरण के फाइनल में प्रवेश कर लिया. विश्व रैपिड चैम्पियन हम्पी ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की.

World No 1 Hou Yifan
चीन की होउ यिफान

दूसरे सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन रूस की अलेक्जेंद्रा कोस्तेनियुक का सामना ईरान की सारासादत खादेमालशारियेह से होगा. ये ग्रां प्री का अंतिम चरण में जिसमें 21 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रत्येक खिलाड़ी को चार में से तीन चरण में हिस्सा लेना था.

प्रत्येक चरण 16 खिलाड़ियों के बीच नॉकआउट आधार पर खेला गया. प्रत्येक चरण से खिलाड़ी को मिले अंकों को जोड़कर अंतिम अंक तालिका में उनकी स्थिति तय की जाएगी. जिन दो खिलाड़ियों को कुल योग के आधार पर सर्वाधिक अंक मिलेंगे वे 20 जुलाई को होने वाले सुपर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

Speed Chess Final
महिला स्पीड चेस टूर्नामेंट

इससे पहले कोनेरू हंपी ने गुरुवार को वेलेंटीना गुनीना को हराकर महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप के चौथे और अंतिम चरण के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं डी हरिका क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.