ज्यूरिख : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने विलंबित टोक्यो 2020 गेम्स की नई अटकलों को खारिज कर दिया है और जोर देकर कहा है: "अब सवाल ये नहीं है कि खेल होंगे, अब सवाल ये है कि कैसे होंगे.'
थॉमस बाक ने कहा, ''हमारा काम ओलंपिक खेलों का आयोजन करना है न कि ओलंपिक खेलों को रद करना और हमारा काम एथलीटों के ओलंपिक सपनों को सच करना है, यही कारण है कि हम टोक्यो 2020 को एक सुरक्षित ओलंपिक खेल आयोजन बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, और यही कारण है कि हम इन सभी प्रकार की अटकलों में ईंधन नहीं डालेंगे."
ये भी पढ़े: आईओसी ने ओलंपियनों से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने का किया अनुरोध
बुधवार को एक कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद बाक ने हाल के सुझावों को संक्षिप्त रूप दिया कि खेलों को ओलंपिक चक्र में वापस लाया जा सकता है या दूसरे शहरों में भी स्थानांतरित किया जा सकता है, और वर्तमान महामारी के बीच खेलों का आयोजन करवाना गैर जिम्मेदाराना होगा इस बात को खारिज कर दिया है.
थॉमस बाक ने कहा, ''मैं हर उस व्यक्ति को समझ सकता हूं जिसे ओलंपिक खेलों के बारे में चिंता है, जब वो लॉकडाउन में रह रहा होता है, तो यह नहीं जानता कि आप किसी रेस्तरां में जा सकते हैं या अपने दोस्तों या अपने परिवार को देख सकते हैं, इन परिस्थितियों में ये जानना बेहद जरूरी है कि ऐसे हालातों में एक ओलंपिक खेलों की कल्पना करना मुश्किल है तो व्यक्तिगत रूप से मैं इसे समझ सकता हूं. लेकिन सरकार और आईओसी की जिम्मेदार है वो इस स्थिति से परे देखना जानती है और फिर, आप जानते हैं, हमारे पास ये कहने के लिए कई अच्छे कारण हैं कि खेल नहीं हो सकेंगे लेकिन हम अभी इस बारे में काम कर रहें हैं कि खेल कैसे होंगे.''
लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि कोरोनोवायरस संकट के लगातार बढ़ते स्वरूप ने दर्शकों के प्रवेश को लेकर कोई गारेंटी नहीं दी है.
बाक ने आगे कहा, ''और अगर हमें लगता है कि खेल सुरक्षित नहीं हो सकते, तो हम इसके लिए नहीं जाएंगे. फिर, सिद्धांत नंबर एक होगा सुरक्षित संगठन.''