भुवनेश्वर : पूल डी में गुरुवार को स्पेन और इंग्लैंड की टीम पांच बजे भिड़ेंगी. विश्व रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम छठे और स्पेन की टीम आठवें स्थान पर है. स्पेन को अपने पहले मैच में भारत ने 2-0 से हराया था. 13 जनवरी को राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेल गए मुकाबले में स्पेन की टीम का कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया. वहीं स्पेन के टीम ने 15 जनवरी को हुए दूसरे मुकाबले में पहला विश्व कप खेल रहे वेल्स को 5-1 से मात दी थी.
हेड टू हेड
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में भाग ले रही स्पेन और इंग्लैंड (Spain vs England) के बीच कुल 24 मुकाबले हुए हैं जिसमें स्पेन का पलड़ा भारी रहा है. स्पेन ने 12 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने छह मैच जीते हैं. दोनों के बीच खेले गए 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. विश्व कप में इंग्लैंड और स्पेन की छह बार टक्कर हुई है जिसमें स्पेन चार बार जीत दर्ज की है. वहीं इंग्लैंड ने केवल एक मुकाबला जीता है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है.
पिछले पांच मैचों में इंग्लैंड का रहा दबदबा
दोनों टीमें आखिरी बार एफआईएच प्रो लीग में भिड़ीं थी. पांच फरवरी 2022 को हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने स्पेन को 3-2 से हराया था. पिछले पांच मैच की बात की जाए तो उसमें इंग्लैंड की टीम स्पेन पर भारी रही है. इंग्लैंड ने चार मुकाबले जीत हैं जबकि स्पेन ने एक जीता है. दोनों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा है. इसलिए दोनों के बीच कल होने वाले मुकाबले में आंकड़ों के अनुसार इंग्लैंड 21 नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें- Netherlands vs Chile : चिली हार चुकी है दो मैच, नीदरलैंड्स से होगा मुकाबला
पूल डी में टॉप पर है इंग्लैंड
पूल डी की अंकतालिका में इंग्लैंड की टीम दो में से एक मैच जीत कर चार प्वाइंट के साथ टॉप पर है. उसे टॉप पर बने रहने के लिए स्पेन को हराना होगा. इंग्लैड ने 13 जनवरी को खेले गए मैच में वेल्स को 5-0 से हराया था. इंग्लैंड की दूसरा मुकाबला भारत से 15 जनवरी को हुआ था जो 0-0 से ड्रॉ रहा था. वहीं स्पेन की टीम ने खेले गए दो मैच में से एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था.