ETV Bharat / sports

विश्व एथलेटिक्स रिले के लिए हिमा, दुती 4x100 रिले टीम में शामिल - Tokyo Olympics

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने विश्व रिले के लिए कुल 20 एथलीटों का चयन किया है. यह दोहा में अप्रैल 2019 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद भारतीय फर्राटा धावकों के लिए पहली प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी.

Hima Das
Hima Das
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 7:35 AM IST

नई दिल्ली: स्टार धाविका हिमा दास और राष्ट्रीय रिकार्ड धारक दुती चंद को पोलैंड में एक और दो मई को होने वाली ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता विश्व एथलेटिक्स रिले के लिए मंगलवार को भारतीय महिला 4x100 मीटर टीम में चुना गया.

पिछले महीने फेडरेशन कप में महिलाओं के 100 मीटर फाइनल में दुती को हराने वाली एस धनलक्ष्मी भी टीम में है. उनके अलावा अर्चना सुसेन्द्रन, हिमाश्री रॉय और एटी दानेश्वरी को भी टीम में रखा गया है.

तैराकी के शीर्ष ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट हुए रद

पोलैंड के सिलेसिया में होने वाली प्रतियोगिता में भारत की पुरुष 4x400 और महिला 4x400 मीटर रिले टीमें भी भाग लेंगी. विश्व एथलेटिक्स रिेले में शीर्ष पर रहने वाली आठ टीमें स्वत: ही ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लेंगी.

भारत की 4x400 मीटर मिश्रित रिले टीम दोहा में विश्व चैंपियनशिप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने विश्व रिले के लिए कुल 20 एथलीटों का चयन किया है. यह दोहा में अप्रैल 2019 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद भारतीय फर्राटा धावकों के लिए पहली प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी.

एएफआई के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने विज्ञप्ति में कहा, ''हम कोविड-19 के कारण लंबे अंतराल के बाद अपने एथलीटों को पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार करने को लेकर उत्साहित हैं.''

सुमित नागल इटली में एटीपी प्रतियोगिता के पहले दौर में हारे

टीम इस प्रकार हैं :

पुरुषों की 4x400 मीटर रिले: अमोज जैकब, नागनाथन पांदी, मुहम्मद अनस याहिया, अरोकिया राजीव, सार्थक भांबरी, अय्यासामी धारुन और निर्मल नोह टॉम.

महिलाओं की 4x400 मीटर रिले: एमआर पूवम्मा, शुभा वेंकटेश, किरण, अंजलि देवी, आर रेवती, वीके विस्मया और जिस्ना मैथ्यू.

महिलाओं की 4x100 मीटर रिले: एस धनलक्ष्मी, दुती चंद, हिमा दास, अर्चना सुसेन्द्रन, हिमाश्री रॉय और एटी दानेश्वरी.

नई दिल्ली: स्टार धाविका हिमा दास और राष्ट्रीय रिकार्ड धारक दुती चंद को पोलैंड में एक और दो मई को होने वाली ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता विश्व एथलेटिक्स रिले के लिए मंगलवार को भारतीय महिला 4x100 मीटर टीम में चुना गया.

पिछले महीने फेडरेशन कप में महिलाओं के 100 मीटर फाइनल में दुती को हराने वाली एस धनलक्ष्मी भी टीम में है. उनके अलावा अर्चना सुसेन्द्रन, हिमाश्री रॉय और एटी दानेश्वरी को भी टीम में रखा गया है.

तैराकी के शीर्ष ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट हुए रद

पोलैंड के सिलेसिया में होने वाली प्रतियोगिता में भारत की पुरुष 4x400 और महिला 4x400 मीटर रिले टीमें भी भाग लेंगी. विश्व एथलेटिक्स रिेले में शीर्ष पर रहने वाली आठ टीमें स्वत: ही ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लेंगी.

भारत की 4x400 मीटर मिश्रित रिले टीम दोहा में विश्व चैंपियनशिप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने विश्व रिले के लिए कुल 20 एथलीटों का चयन किया है. यह दोहा में अप्रैल 2019 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद भारतीय फर्राटा धावकों के लिए पहली प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी.

एएफआई के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने विज्ञप्ति में कहा, ''हम कोविड-19 के कारण लंबे अंतराल के बाद अपने एथलीटों को पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार करने को लेकर उत्साहित हैं.''

सुमित नागल इटली में एटीपी प्रतियोगिता के पहले दौर में हारे

टीम इस प्रकार हैं :

पुरुषों की 4x400 मीटर रिले: अमोज जैकब, नागनाथन पांदी, मुहम्मद अनस याहिया, अरोकिया राजीव, सार्थक भांबरी, अय्यासामी धारुन और निर्मल नोह टॉम.

महिलाओं की 4x400 मीटर रिले: एमआर पूवम्मा, शुभा वेंकटेश, किरण, अंजलि देवी, आर रेवती, वीके विस्मया और जिस्ना मैथ्यू.

महिलाओं की 4x100 मीटर रिले: एस धनलक्ष्मी, दुती चंद, हिमा दास, अर्चना सुसेन्द्रन, हिमाश्री रॉय और एटी दानेश्वरी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.