ETV Bharat / sports

मोरक्को रैली में शीर्ष 10 में शामिल रही हीरो मोटरस्पोर्ट्स टीम - हीरो मोटरस्पोर्ट्स टीम

फ्रांको कैमी को रैली के दौरान दो बार शीर्ष पांच में रहे. लेकिन उन्हें शुरूआती चरण में तकनीकी परेशानियों का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह ओवरऑल 13वें स्थान पर रहे.

Hero motorsports in top 10 Morocco rally
Hero motorsports in top 10 Morocco rally
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 4:28 PM IST

नई दिल्ली: हीरो मोटरस्पोर्ट्स टीम ने मोरक्को रैली में अपना अभियान ओवरऑल रैंकिंग में शीर्ष 10 में रहकर समाप्त किया.

प्रोलोग चरण जीतने वाले जोकिम रोड्रिग्स को ओवरऑल रैंकिंग में आठवां स्थान मिला.

फ्रांको कैमी को रैली के दौरान दो बार शीर्ष पांच में रहे. लेकिन उन्हें शुरूआती चरण में तकनीकी परेशानियों का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह ओवरऑल 13वें स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें- सावधान कोहली! 'ये मेरा दिल कह रहा कि हम जीतेंगे'

मोरक्को रैली के दौरान प्रतिस्पर्धियों द्वारा 1500 किमी की दूरी तय की गई.

अब टीमें दो जनवरी से शुरू होने वाली डकार रैली के 44वें चरण की तैयारी में जुट जाएंगी.

नई दिल्ली: हीरो मोटरस्पोर्ट्स टीम ने मोरक्को रैली में अपना अभियान ओवरऑल रैंकिंग में शीर्ष 10 में रहकर समाप्त किया.

प्रोलोग चरण जीतने वाले जोकिम रोड्रिग्स को ओवरऑल रैंकिंग में आठवां स्थान मिला.

फ्रांको कैमी को रैली के दौरान दो बार शीर्ष पांच में रहे. लेकिन उन्हें शुरूआती चरण में तकनीकी परेशानियों का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह ओवरऑल 13वें स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें- सावधान कोहली! 'ये मेरा दिल कह रहा कि हम जीतेंगे'

मोरक्को रैली के दौरान प्रतिस्पर्धियों द्वारा 1500 किमी की दूरी तय की गई.

अब टीमें दो जनवरी से शुरू होने वाली डकार रैली के 44वें चरण की तैयारी में जुट जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.