ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी: मुक्केबाज अमित पंघाल - मुक्केबाज अमित पंघाल

आईओसी के मुक्केबाजी कार्यबल ने अगले महीने होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर से पहले मुक्केबाज अमित पंघाल को नंबर एक रैंकिंग दी है. इसके बाद पंघल ने कहा, यह मुझे भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट्स में बेहतर करने के लिए और प्रेरित करेगी.

Amit Panghal
Amit Panghal
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:02 AM IST

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के टास्क फोर्स द्वारा ओलंपिक क्वालीफायर से पहले नंबर-1 रैंक से नवाजे गए भारत के मुक्केबाज अमित पंघल ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने की रेस में बने रहने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत जारी रखनी होगी.

विश्व चैम्पियनशिप में पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने वाले पंघल 420 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं.

Amit Panghal, IOC, Tokyo Olympics
अमित पंघाल

पंघल ने मीडिया से कहा, "क्वालीफायर के लिए नंबर-1 रैंकिंग दिए जाने से मैं काफी खुश हूं. यह मुझे भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट्स में बेहतर करने के लिए और प्रेरित करेगी."

उन्होंने कहा, "मुझे अपने खेल को लेकर आश्वस्त रहना होगा और लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी. उम्मीद है कि मैं अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा."

Amit Panghal, IOC, Tokyo Olympics
अमित पंघल की उपलब्धियां

24 साल के पंघल अपने भारवर्ग में 10 साल में पहले ऐसे भारतीय मुक्केबाज हैं, जिन्होंने पहला स्थान हासिल किया हो. उनसे पहले विजेंदर सिंह 2009 में 75 किलोग्राम भारवर्ग में पहले नंबर पर थे.

पंघाल 2017 से बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं. उन्होंने 2018 में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते. पिछले साल वह एशियाई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.

Amit Panghal, IOC, Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक 2020

महिला रैंकिंग में छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम 51 किग्रा वर्ग में पांचवें स्थान पर हैं. पिछले साल कांस्य पदक सहित विश्व चैंपियनशिप में आठ पदक जीतने वाली मैरीकॉम के 225 अंक हैं. उनकी प्रतिद्वंद्वी निकहत जरीन 75 अंक के साथ 22वें स्थान पर है. लवलीना बोरगोहेन 69 किग्रा वर्ग में तीसरे स्थान के साथ शीर्ष भारतीय मुक्केबाज हैं.

Amit Panghal, IOC, Tokyo Olympics, Mary Kom
मैरी कॉम

एशियाई ओलम्पिक क्वालीफायर जोर्डन में तीन से 11 मार्च के बीच खेला जाना है. पहले यह टूर्नामेंट चीन के वुहान में तीन से 14 फरवरी के बीच खेला जाना था.

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के टास्क फोर्स द्वारा ओलंपिक क्वालीफायर से पहले नंबर-1 रैंक से नवाजे गए भारत के मुक्केबाज अमित पंघल ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने की रेस में बने रहने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत जारी रखनी होगी.

विश्व चैम्पियनशिप में पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने वाले पंघल 420 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं.

Amit Panghal, IOC, Tokyo Olympics
अमित पंघाल

पंघल ने मीडिया से कहा, "क्वालीफायर के लिए नंबर-1 रैंकिंग दिए जाने से मैं काफी खुश हूं. यह मुझे भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट्स में बेहतर करने के लिए और प्रेरित करेगी."

उन्होंने कहा, "मुझे अपने खेल को लेकर आश्वस्त रहना होगा और लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी. उम्मीद है कि मैं अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा."

Amit Panghal, IOC, Tokyo Olympics
अमित पंघल की उपलब्धियां

24 साल के पंघल अपने भारवर्ग में 10 साल में पहले ऐसे भारतीय मुक्केबाज हैं, जिन्होंने पहला स्थान हासिल किया हो. उनसे पहले विजेंदर सिंह 2009 में 75 किलोग्राम भारवर्ग में पहले नंबर पर थे.

पंघाल 2017 से बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं. उन्होंने 2018 में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते. पिछले साल वह एशियाई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.

Amit Panghal, IOC, Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक 2020

महिला रैंकिंग में छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम 51 किग्रा वर्ग में पांचवें स्थान पर हैं. पिछले साल कांस्य पदक सहित विश्व चैंपियनशिप में आठ पदक जीतने वाली मैरीकॉम के 225 अंक हैं. उनकी प्रतिद्वंद्वी निकहत जरीन 75 अंक के साथ 22वें स्थान पर है. लवलीना बोरगोहेन 69 किग्रा वर्ग में तीसरे स्थान के साथ शीर्ष भारतीय मुक्केबाज हैं.

Amit Panghal, IOC, Tokyo Olympics, Mary Kom
मैरी कॉम

एशियाई ओलम्पिक क्वालीफायर जोर्डन में तीन से 11 मार्च के बीच खेला जाना है. पहले यह टूर्नामेंट चीन के वुहान में तीन से 14 फरवरी के बीच खेला जाना था.

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.