लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के नए सीजन के अहम मुकाबले में टॉटनहैम हॉट्स्पर्स ने फुलहैम को 2-1 से हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की. टॉटनहैम ने अपने होम ग्राउंड में खेलते हुए पिएर-एमिले हॉजबर्ग (40वां मिनट) और हैरी केन (75वां मिनट) के गोल की मदद से पूरे 3 अंक हासिल किए.
फुलहैम के लिए इकलौता गोल 83वें मिनट में एलेग्जेंडर मित्रोविच ने किया. टॉटनहैम के इस जीत के बाद 6 मैचों से 14 अंक हैं और टीम फिलहाल अंक तालिका में आर्सेनल और सिटी के बाद तीसरे नंबर पर है. वहीं फुलहैम के लिए 6 मैचों में ये दूसरी हार है और टीम के 8 अंक हैं जिस कारण वो प्वाइंट टेबल में 10वें स्थान पर हैं.
-
Clear in third place in the all-time list... Congratulations @HKane 👏👏👏 pic.twitter.com/O723xMXRUI
— Premier League (@premierleague) September 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Clear in third place in the all-time list... Congratulations @HKane 👏👏👏 pic.twitter.com/O723xMXRUI
— Premier League (@premierleague) September 4, 2022Clear in third place in the all-time list... Congratulations @HKane 👏👏👏 pic.twitter.com/O723xMXRUI
— Premier League (@premierleague) September 4, 2022
एमबाप्पे के दो गोल की मदद से पीएसजी जीता
शानदार फॉर्म में चल रहे काइलियान एमबाप्पे (Kylian Mbappe) के दो गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने नांतेस (Nantes) को 3-0 से हराकर फ्रेंच फुटबॉल लीग (Ligue-1) में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. पीएसजी को अगले सप्ताह चैम्पियंस लीग मैच में जुवेंटस से खेलना है.
छह लीग मैचों में पांच जीत के साथ अपराजेय पीएसजी अब तक 24 गोल कर चुकी है. फ्रेंच चैम्पियन टीम को हालांकि करारा झटका लगा जब उसके पुर्तगाली मिडफील्डर विटिन्हा मैच के दौरान घायल हो गए. एक अन्य मैच में मार्शेले ने आक्सेरे को 2-0 से मात दी.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने टी20 से किया रिटायरमेंट का ऐलान
बार्सिलोना ने सेविला को हराया, मैड्रिड भी जीता
बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग फुटबॉल में सेविला को 3 . 0 से हराया जिसमें रॉबर्ट लेवांडोवस्की, राफिन्हा और जुलेस काउंडे ने गोल दागे. लेवांडोवस्की बायर्न म्युनिख से बार्सिलोना आने के बाद चार मैचों में पांच गोल कर चुके हैं जबकि पहले लीड्स के लिये खेलने वाले राफिन्हा का यह बार्सिलोना के लिए पहला गोल था.
बार्सिलोना अब अंकतालिका में रियल मैड्रिड से दो अंक पीछे दूसरे स्थान पर है. मैड्रिड ने रियल बेटिस को 2 . 1 से हराया. मैड्रिड के लिए विनिशियस जूनियर और रौद्रिगो ने गोल दागे. वहीं एक अन्य मैच में रियल सोशिदाद ने एटलेटिको मैड्रिड से 1-1 से ड्रॉ खेला.