ETV Bharat / sports

सातवीं बार फॉर्मूला वन खिताब जीतने के बाद सोशल मीडिया पर छाए हैमिल्टन, आए ऐसे REACTIONS - लुइस हेमिल्टन

टर्किश ग्रां प्री खिताब जीतने के बाद सोशल मीडिया पर लुइस हेमिल्टन के लिए लगा बधाइयों का तांता.

Lewis Hamilton
Lewis Hamilton
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 6:59 AM IST

Updated : Nov 16, 2020, 3:30 PM IST

हैदराबाद: ब्रिटेन के फॉर्मूला-1 चालक मर्सिडीज टीम के लुइस हेमिल्टन ने रविवार टर्किश ग्रां प्री खिताब लिया. हेमिल्टन का यह सातवां विश्व चैंपियनशिप खिताब है और उन्होंने इसके साथ ही जर्मनी के दिग्गज माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा बार विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.

हेमिल्टन की इस सीजन की यह 10वीं जीत है. रेस खत्म होने के बाद रेसिंग प्वाइंट के सर्जियो पेरेज दूसरे और फेरारी के सेबेस्टियन वीटल तीसरे स्थान पर रहे.

बताते चलें कि हेमिल्टन ने 2008 में पहली चैंपियनशिप जीती थी. दिग्गज रेसर हेमिल्टन का अपनी टीम मर्सिडीज के साथ आठ सीजन में यह छठा और लगातार चौथा चैंपियनशिप खिताब है. उनके करियर की ये 94वीं जीत है. वह 2014, 2015, 2017, 2018 और 2019 में यह खिताब जीत चुके हैं.

चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर लुइस हेमिल्टन के लिए एक से बढ़कर एक बधाई संदेश देखने को मिले.

आइए डालते हैं, एक नजर किसने क्या कहा:

  • 7 x World Champion – that’s insane! Massively deserved. Surely one of the greatest achievements in the history of sports. Congratulations Lewis and enjoy the celebrations with your family and friends. #TurkishGP #F1

    — Nico Rosberg (@nico_rosberg) November 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हैदराबाद: ब्रिटेन के फॉर्मूला-1 चालक मर्सिडीज टीम के लुइस हेमिल्टन ने रविवार टर्किश ग्रां प्री खिताब लिया. हेमिल्टन का यह सातवां विश्व चैंपियनशिप खिताब है और उन्होंने इसके साथ ही जर्मनी के दिग्गज माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा बार विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.

हेमिल्टन की इस सीजन की यह 10वीं जीत है. रेस खत्म होने के बाद रेसिंग प्वाइंट के सर्जियो पेरेज दूसरे और फेरारी के सेबेस्टियन वीटल तीसरे स्थान पर रहे.

बताते चलें कि हेमिल्टन ने 2008 में पहली चैंपियनशिप जीती थी. दिग्गज रेसर हेमिल्टन का अपनी टीम मर्सिडीज के साथ आठ सीजन में यह छठा और लगातार चौथा चैंपियनशिप खिताब है. उनके करियर की ये 94वीं जीत है. वह 2014, 2015, 2017, 2018 और 2019 में यह खिताब जीत चुके हैं.

चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर लुइस हेमिल्टन के लिए एक से बढ़कर एक बधाई संदेश देखने को मिले.

आइए डालते हैं, एक नजर किसने क्या कहा:

  • 7 x World Champion – that’s insane! Massively deserved. Surely one of the greatest achievements in the history of sports. Congratulations Lewis and enjoy the celebrations with your family and friends. #TurkishGP #F1

    — Nico Rosberg (@nico_rosberg) November 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Nov 16, 2020, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.