ETV Bharat / sports

अब आधे से ज्यादा टोक्यो को ओलंपिक के आयोजन से हुई दिक्कत! - Half of Tokyo residents oppose Olympics in 2021

जापान की मीडिया द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार, टोक्यो के 51.7% लोग अगले साल होने वाले ओलंपिक के आयोजन का विरोध कर रहे हैं.

Tokyo olympics
Tokyo olympics
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 12:12 PM IST

टोक्यो: साल 2020 को कई मायनों में खेल की दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण साल कहा जा सकता था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते सभी बड़े टूर्नामेंट स्थिगित हो गए हैं.

यहां तक कि 2020 टोक्यो ओलंपिक पर तो इसका इतना गहरा असर पड़ा कि ओलंपिक रिले तक का आयोजन जापान नहीं करवा पाया.

बता दें कि इस साल 2020 में होने वाले ओलंपिक को अगले साल के लिए टाल दिया गया जिसके बाद अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक इसके आयोजन का समय तय किया गया है.

हालांकि ओलंपिक कमेटी की ओर से ये कहा जा रहा था कि अगले साल किसी भी कारण के चलते तय समय पर ओलंपिक न हो सका तो ओलंपिक को इस बार के लिए रद कर दिया जाएगा.

इस वक्त पूरी दुनिया ओलंपिक के आयोजन का इंतजार कर रही है लेकिन जापान के लोग खुद अब ओलंपिक का स्वागत नहीं करना चाहते हैं.

जापान की मीडिया द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार, टोक्यो के 51.7% लोग अगले साल होने वाले ओलंपिक के आयोजन का विरोध कर रहे हैं.

Tokyo olympics
टोक्यो ओलंपिक

टोक्यो के आधे से ज्यादा लोग नहीं चाहते कि अगले साल ओलंपिक हो

एक सर्वे के अनुसार, कोरोनावायरस के कारण टोक्यो के लोग चाहते हैं कि 2021 में होने वाले गेम्स या तो टाल दिए जाएं या फिर रद कर दिए जाएं. एक मीडिया हाउस ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के आयोजन को लेकर 26 से 28 जून तक सर्वे किया है जिसके अनुसार, टोक्यो के 51.7% लोग आयोजन का विरोध कर रहे हैं. इतने लोग चाहते हैं कि गेम्स स्थगित या रद हो जाएं. जबकि 46.3% लोग ओलंपिक होते देखना चाहते हैं.

क्या कहते हैं आकड़े

46.3% : लोग ओलंपिक होते देखना चाहते हैं

51.7% : लोग नहीं चाहते कि आयोजन हो

2% : लोग इस मामले में कोई राय नहीं देना चाहते हैं

27.7% लोगों का मानना कि गेम्स रद हो जाएं

51.7% में से 27.7% लोग चाहते हैं कि गेम्स रद हो जाएं. 24% लोग चाहते हैं कि ओलंपिक को दोबारा स्थगित कर दिया जाए.

टोक्यो: साल 2020 को कई मायनों में खेल की दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण साल कहा जा सकता था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते सभी बड़े टूर्नामेंट स्थिगित हो गए हैं.

यहां तक कि 2020 टोक्यो ओलंपिक पर तो इसका इतना गहरा असर पड़ा कि ओलंपिक रिले तक का आयोजन जापान नहीं करवा पाया.

बता दें कि इस साल 2020 में होने वाले ओलंपिक को अगले साल के लिए टाल दिया गया जिसके बाद अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक इसके आयोजन का समय तय किया गया है.

हालांकि ओलंपिक कमेटी की ओर से ये कहा जा रहा था कि अगले साल किसी भी कारण के चलते तय समय पर ओलंपिक न हो सका तो ओलंपिक को इस बार के लिए रद कर दिया जाएगा.

इस वक्त पूरी दुनिया ओलंपिक के आयोजन का इंतजार कर रही है लेकिन जापान के लोग खुद अब ओलंपिक का स्वागत नहीं करना चाहते हैं.

जापान की मीडिया द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार, टोक्यो के 51.7% लोग अगले साल होने वाले ओलंपिक के आयोजन का विरोध कर रहे हैं.

Tokyo olympics
टोक्यो ओलंपिक

टोक्यो के आधे से ज्यादा लोग नहीं चाहते कि अगले साल ओलंपिक हो

एक सर्वे के अनुसार, कोरोनावायरस के कारण टोक्यो के लोग चाहते हैं कि 2021 में होने वाले गेम्स या तो टाल दिए जाएं या फिर रद कर दिए जाएं. एक मीडिया हाउस ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के आयोजन को लेकर 26 से 28 जून तक सर्वे किया है जिसके अनुसार, टोक्यो के 51.7% लोग आयोजन का विरोध कर रहे हैं. इतने लोग चाहते हैं कि गेम्स स्थगित या रद हो जाएं. जबकि 46.3% लोग ओलंपिक होते देखना चाहते हैं.

क्या कहते हैं आकड़े

46.3% : लोग ओलंपिक होते देखना चाहते हैं

51.7% : लोग नहीं चाहते कि आयोजन हो

2% : लोग इस मामले में कोई राय नहीं देना चाहते हैं

27.7% लोगों का मानना कि गेम्स रद हो जाएं

51.7% में से 27.7% लोग चाहते हैं कि गेम्स रद हो जाएं. 24% लोग चाहते हैं कि ओलंपिक को दोबारा स्थगित कर दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.