ETV Bharat / sports

शॉटगन विश्व कप: गुरजोत मामूली अंतर से फाइनल में जगह बनाने से चूके - Parinaz Dhaliwal

आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप की पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में गुरजोत खांगुरा दसवें स्थान पर रहे. वहीं, महिला स्कीट में भारतीयों में परिनाज धालिवाल 16वें स्थान पर रही.

शॉटगन विश्व कप
शॉटगन विश्व कप
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 10:42 PM IST

काहिरा: भारतीय निशानेबाज गुरजोत खांगुरा आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप की पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में मामूली अंतर से फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. क्वालीफिकेशन के अंतिम दो दौर में 24 और 25 का स्कोर बनाने के बावजूद गुरजोत पांच दौर के बाद 119 अंक ही बना पाए और दसवें स्थान पर रहे.

चार निशानेबाजों ने समान 120 अंक बनाए जिसके बाद शूट ऑफ किया गया. इसमें यूक्रेन के मिकोला मिचेव ने छठा और अंतिम क्वालीफाईंग स्थान हासिल किया. मिचेव ने फाइनल में सर्वाधिक 55 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता.

पृथकवास के कड़े नियमों के कारण कोरिया ISSF विश्व कप स्थगित

भारत के अन्य खिलाड़ियों में मैराज खान और अंगद बाजवा ने समान 113 अंक बनाए और वे क्रमश: 28वें और 30वें स्थान पर रहे.

महिला स्कीट में भारतीयों में परिनाज धालिवाल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. वह 110 अंक बनाकर 16वें स्थान पर रही. गनीमत शेखों ने 108 अंक के साथ 23वां और कार्तिकी सिंह शेखावत ने 107 स्कोर के साथ 24वां स्थान हासिल किया.

काहिरा: भारतीय निशानेबाज गुरजोत खांगुरा आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप की पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में मामूली अंतर से फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. क्वालीफिकेशन के अंतिम दो दौर में 24 और 25 का स्कोर बनाने के बावजूद गुरजोत पांच दौर के बाद 119 अंक ही बना पाए और दसवें स्थान पर रहे.

चार निशानेबाजों ने समान 120 अंक बनाए जिसके बाद शूट ऑफ किया गया. इसमें यूक्रेन के मिकोला मिचेव ने छठा और अंतिम क्वालीफाईंग स्थान हासिल किया. मिचेव ने फाइनल में सर्वाधिक 55 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता.

पृथकवास के कड़े नियमों के कारण कोरिया ISSF विश्व कप स्थगित

भारत के अन्य खिलाड़ियों में मैराज खान और अंगद बाजवा ने समान 113 अंक बनाए और वे क्रमश: 28वें और 30वें स्थान पर रहे.

महिला स्कीट में भारतीयों में परिनाज धालिवाल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. वह 110 अंक बनाकर 16वें स्थान पर रही. गनीमत शेखों ने 108 अंक के साथ 23वां और कार्तिकी सिंह शेखावत ने 107 स्कोर के साथ 24वां स्थान हासिल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.