ETV Bharat / sports

सरकार ने टेबल टेनिस टीम के पुर्तगाल दौरे को मंजूरी दी, शरत करेंगे दल की अगुआई - Diya Chitale

आगामी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल से पहले टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल को बड़ी जिम्मदारी मिली है. कमल पुर्तगाल दौरे के लिए जाने वाली 10 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान संभालेंगे.

table tennis team  टेबल टेनिस टीम  टेबल टेनिस  बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल  अचंता शरत कमल  सानिल शेट्टी  गुणशेखरन साथियान  हरमीत देसाई  श्रीजा अकुला  रीथ टेनिसन  मनिका बत्रा  दिया चिताले  स्वस्तिका घोष  Table Tennis  Birmingham Commonwealth Games  Achanta Sharath Kamal  Sanil Shetty  Gunasekaran Sathiyan  Harmeet Desai  Sreeja Akula  Reeth Tennyson  Manika Batra  Diya Chitale  Swastika Ghosh
Table Tennis Team
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 5:40 PM IST

नई दिल्ली: अनुभवी खिलाड़ी अचंता शरत कमल आगामी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से पहले तीन से 10 जुलाई तक पुर्तगाल दौरे पर 10 सदस्यीय भारतीय टेबल टेनिस टीम की अगुआई करेंगे. टीम में पांच पुरुष और इतनी ही महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं, जिनके साथ दो कोच रमन सुब्रमण्यम और अनिंदिता चक्रवर्ती जाएंगे.

बता दें, शरत के अलावा पुरुष टीम के अन्य सदस्य सानिल शेट्टी, गुणशेखरन साथियान, हरमीत देसाई और मानुष हैं. महिला टीम में श्रीजा अकुला, रीथ टेनिसन, मनिका बत्रा, दिया चिताले और स्वस्तिका घोष शामिल हैं. खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय की मंजूरी के अधीन इस दौरे को मंजूरी दी. शरत कमल अपने पांचवें राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेंगे और वह सबसे ज्यादा अनुभवी हैं.

यह भी पढ़ें: विश्व कप में हर मैच के चारों क्वॉर्टर में निरंतर रहना होगा : वंदना

शरत ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए तैयारियों के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं. हम मैच अभ्यास और ट्रेनिंग शिविर के लिए पुर्तगाल जा रहे हैं. टूर के बाद हंगरी में डब्ल्यूटीटी टूर्नामेंट होगा.

यह भी पढ़ें: इंटरव्यू: डायमंड लीग प्रदर्शन पर बोले नीरज चोपड़ा- ओलंपिक चैंपियन होने का नहीं महसूस हुआ दबाव

चार बार के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शरत मिश्रित युगल में श्रीजा अकुला के साथ जोड़ी बनाएंगे. शरत ने पिछले गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में मौमा दास के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता था. भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में सभी टीम स्पर्धाओं में पदक जीते थे, जिससे वे तीन स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक के साथ लौटे थे.

नई दिल्ली: अनुभवी खिलाड़ी अचंता शरत कमल आगामी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से पहले तीन से 10 जुलाई तक पुर्तगाल दौरे पर 10 सदस्यीय भारतीय टेबल टेनिस टीम की अगुआई करेंगे. टीम में पांच पुरुष और इतनी ही महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं, जिनके साथ दो कोच रमन सुब्रमण्यम और अनिंदिता चक्रवर्ती जाएंगे.

बता दें, शरत के अलावा पुरुष टीम के अन्य सदस्य सानिल शेट्टी, गुणशेखरन साथियान, हरमीत देसाई और मानुष हैं. महिला टीम में श्रीजा अकुला, रीथ टेनिसन, मनिका बत्रा, दिया चिताले और स्वस्तिका घोष शामिल हैं. खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय की मंजूरी के अधीन इस दौरे को मंजूरी दी. शरत कमल अपने पांचवें राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेंगे और वह सबसे ज्यादा अनुभवी हैं.

यह भी पढ़ें: विश्व कप में हर मैच के चारों क्वॉर्टर में निरंतर रहना होगा : वंदना

शरत ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए तैयारियों के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं. हम मैच अभ्यास और ट्रेनिंग शिविर के लिए पुर्तगाल जा रहे हैं. टूर के बाद हंगरी में डब्ल्यूटीटी टूर्नामेंट होगा.

यह भी पढ़ें: इंटरव्यू: डायमंड लीग प्रदर्शन पर बोले नीरज चोपड़ा- ओलंपिक चैंपियन होने का नहीं महसूस हुआ दबाव

चार बार के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शरत मिश्रित युगल में श्रीजा अकुला के साथ जोड़ी बनाएंगे. शरत ने पिछले गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में मौमा दास के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता था. भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में सभी टीम स्पर्धाओं में पदक जीते थे, जिससे वे तीन स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक के साथ लौटे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.