लंदन: शीर्ष गोल्फर हैरी हिग्स को कोरोना वायरस के लिए किए गए परीक्षण में पॉजीटिव पाया गया है जिसके कारण उन्हें ह्यूस्टन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट से हटना पड़ा.
PGA टूर में ये लगातार चौथी प्रतियोगिता है जिसमें किसी खिलाड़ी को कोविड-19 के परीक्षण में पॉजीटिव पाया गया है.
इससे पहले जोजो चैंपियनशिप में एडम स्कॉट, सीजे कप में डस्टिन जॉनसन और लास वेगास की प्रतियोगिता में टोनी फिनाउ का परीक्षण पॉजीटिव आया था.
हिग्स ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वो स्वयं ही गाड़ी चलाकर ह्यूस्टन पहुंचे थे. उन्हें अब 10 दिन तक आइसोलेट पर रहना होगा. उनकी जगह टूर्नामेंट में क्रेमर हिकॉक को लिया गया है.