ग्वाटेमाला सिटी: दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और कोमालिका बारी की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने रविवार को यहां मैक्सिको को शूट ऑफ में 5-4 से हराकर विश्व कप तीरंदाजी के पहले चरण में टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता.
वहीं अतनु दास और अंकिता की मिश्रित जोड़ी ने अमेरिका की शीर्ष वरीय जोड़ी को 6-2 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया.
मैक्सिको की आइडा रोमन, अलेजांद्रा वेलेंसिया और अन्ना वास्क्वेज ने भारतीय टीम के अच्छी चुनौती पेश की. मुकाबला 4-4 से बराबरी पर छूटने के बाद शूट आफ का सहारा लिया गया जिसमें भारत ने 27-26 से जीत दर्ज की.
भारतीय टीम ने इस तरह से 57-56, 55-57, 55-57, 57-52, 27-26 से जीत हासिल करके सोने का तमगा हासिल किया. यह पिछले सात वर्षों में महिला टीम का पहला स्वर्ण पदक है.
कुल मिलाकर यह पांचवां अवसर है जबकि भारतीय महिला रिकर्व टीम ने विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है और दीपिका इन सभी का हिस्सा रही. महिला टीम ने अभी तक ओलंपिक कोटा हासिल नहीं किया है और जून में पेरिस में होने वाली अंतिम क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता से पहले यहां की जीत से उसका मनोबल बढ़ेगा.
जापान ग्रां प्री 2024 तक सुजुका में ही आयोजित होगी : F1
मिश्रित जोड़ी के कांस्य पदक प्लेऑफ में भारत पहले सेट में 0-2 से पिछड़ रहा था लेकिन दास और अंकिता ने दूसरे और तीसरे सेट में वापसी करते हुए 6-2 से जीत दर्ज की.
अंकिता ने दूसरे सेट में तीन में से दो बार 10 का स्कोर बनाया जबकि दास ने तीसरे सेट में दो बार 10 अंक जुटाकर अमेरिका को पछाड़ा.