कोयंबटूर: गौरव गिल ने अपने कौशल और संयम का अच्छा नजारा पेश करके रविवार को यहां कोयंबटूर रैली जीतकर राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया.
गिल और नेवीगेटर मूसा शेरिफ ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा. उन्होंने पिछले महीने ईटानगर में दो चरण जीते थे और और फिर से दिखाया कि राष्ट्रीय रैली में उनका कोई जवाब नहीं है.
गिल ने कहा, ''मैं लगातार तीन रैली जीतकर और सातवीं बार राष्ट्रीय चैंपियन बनकर बहुत खुश हूं.''
दर्शकों के बिना भी आयोजित हो सकता है टोक्यो ओलंपिक, मोरी ने दिए संकेत
गिल और मूसा अब तक मिलकर 63 रैली में भाग ले चुके हैं. इनमें से 39 रैली उन्होंने पूरी की, 38 में वे पोडियम पर पहुंचे जिनमें 36 में पहले स्थान पर रहे.