ETV Bharat / sports

French Open 2023 : अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने ग्रिगोर दिमित्रोव को दी शिकस्त, क्वार्टर फाइनल में एंट्री

Alexander Zverev defeats Grigor Dimitrov : फ्रेंच ओपन 2023 के मुकाबले में बल्गेरिया के टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव को जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने करारी शिकस्त दी है. इसके साथ ही ज्वेरेव को फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल का टिकट मिल गया है.

Alexander Zverev
Alexander Zverev
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 2:14 PM IST

नई दिल्ली : पेरिस में चल रहे फ्रेंच ओपन 2023 टूर्मामेंट में जर्मनी के टेनिस प्लेयर अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने बल्गेरिया के टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव को हरा दिया है. इस मुकाबले को जीतकर अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. 5 जून सोमवार की देर रात में खेले गए मैच में ज्वेरेव को दिमित्रोव को हराने के लिए केवल तीन सेट की जरूरत थी. लेकिन 6-1, 6-4, 6-3 की जीत में काफी ड्रामा था. ज्वेरेव को दूसरे सेट में एक ब्रेक प्वाइंट से जूझना पड़ा और तीसरे सेट में दिमित्रोव ने शुरू में 3-0 की लीड ले ली थी.

मैच जीतने के बाद ज्वेरेव ने कहा कि मुझे ऐसा लगा कि तीसरे सेट में 3-0 से पिछड़ने के बाद वह आगे नहीं बढ़ पाएंगे. उन्हें लगा कि मैच खत्म होने से पहले ही खत्म हो गया है और अब वह ज्यादा फोकस नहीं कर पा रहे थे. इसके चलते ज्वेरेव की सर्विस खराब गई. उन्होंने कहा कि इसलिए वह मुकाबले में बस अपना फोकस वापस पाने की कोशिश कर रहे थे. उनकी जीत ने उन्हें पांच साल में पांचवीं बार रोलैंड गैरो क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया और वह बुधवार को अर्जेंटीना के टॉमस मार्टिन एचवेरी से अपने तीसरे सीधे सेमीफाइनल के लिए भिड़ेंगे.

ज्वेरेव ने दिमित्रोव के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म में शुरूआत की थी. मैच के शुरूआती चरणों में शक्तिशाली बेसलाइन हिटिंग और केवल पांच गलतियों को छोड़ कर वो हावी रहे. दिमित्रोव ने दूसरे सेट में 4-2 की बढ़त बना ली थी. लेकिन ज्वेरेव ने सात सीधे गेम जीतकर जबरदस्त वापसी की. दो घंटे और 17 मिनट के मैच में दिमित्रोव 16 ब्रेक प्वाइंट में से केवल दो जीत पाए. ज्वेरेव कहीं अधिक कुशल थे. उन्होंने 15 में से सात ब्रेक प्वाइंट जीते. अर्जेंटीना के एचवेरी का मुकबला ज्वेरेव से होगा. एचवेरी ने 7-6 (8), 6-0, 6-1 से 27वीं वरीयता प्राप्त योशीहितो निशिओका को हराया. एचवेरी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि 'मेरे पास बहुत सारी भावनाएं हैं. मुझे लगता है कि मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल है'.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : पेरिस में चल रहे फ्रेंच ओपन 2023 टूर्मामेंट में जर्मनी के टेनिस प्लेयर अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने बल्गेरिया के टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव को हरा दिया है. इस मुकाबले को जीतकर अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. 5 जून सोमवार की देर रात में खेले गए मैच में ज्वेरेव को दिमित्रोव को हराने के लिए केवल तीन सेट की जरूरत थी. लेकिन 6-1, 6-4, 6-3 की जीत में काफी ड्रामा था. ज्वेरेव को दूसरे सेट में एक ब्रेक प्वाइंट से जूझना पड़ा और तीसरे सेट में दिमित्रोव ने शुरू में 3-0 की लीड ले ली थी.

मैच जीतने के बाद ज्वेरेव ने कहा कि मुझे ऐसा लगा कि तीसरे सेट में 3-0 से पिछड़ने के बाद वह आगे नहीं बढ़ पाएंगे. उन्हें लगा कि मैच खत्म होने से पहले ही खत्म हो गया है और अब वह ज्यादा फोकस नहीं कर पा रहे थे. इसके चलते ज्वेरेव की सर्विस खराब गई. उन्होंने कहा कि इसलिए वह मुकाबले में बस अपना फोकस वापस पाने की कोशिश कर रहे थे. उनकी जीत ने उन्हें पांच साल में पांचवीं बार रोलैंड गैरो क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया और वह बुधवार को अर्जेंटीना के टॉमस मार्टिन एचवेरी से अपने तीसरे सीधे सेमीफाइनल के लिए भिड़ेंगे.

ज्वेरेव ने दिमित्रोव के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म में शुरूआत की थी. मैच के शुरूआती चरणों में शक्तिशाली बेसलाइन हिटिंग और केवल पांच गलतियों को छोड़ कर वो हावी रहे. दिमित्रोव ने दूसरे सेट में 4-2 की बढ़त बना ली थी. लेकिन ज्वेरेव ने सात सीधे गेम जीतकर जबरदस्त वापसी की. दो घंटे और 17 मिनट के मैच में दिमित्रोव 16 ब्रेक प्वाइंट में से केवल दो जीत पाए. ज्वेरेव कहीं अधिक कुशल थे. उन्होंने 15 में से सात ब्रेक प्वाइंट जीते. अर्जेंटीना के एचवेरी का मुकबला ज्वेरेव से होगा. एचवेरी ने 7-6 (8), 6-0, 6-1 से 27वीं वरीयता प्राप्त योशीहितो निशिओका को हराया. एचवेरी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि 'मेरे पास बहुत सारी भावनाएं हैं. मुझे लगता है कि मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल है'.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.