बहरीन: ब्रिटिश ड्राइवर जॉर्ज रसेल इस हफ्ते के अंत में सखिर ग्रैंड प्री के लिए मार्सिडीज टीम के लिए लुईस हैमिल्टन की जगह लेंगे.
सात बार के विश्व चैंपियन हैमिल्टन, 35, कोरोनोवायरस की जकड़ में आ गए हैं जिसके बाद वो बहरीन में सीजन के पहले दौर से बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़े: लुईस हैमिल्टन कोविड पॉजिटिव होने के बाद सखिर ग्रैंड प्री से हुए बाहर
22 वर्षीय रसेल, मर्सिडीज जूनियर ड्राइवर कार्यक्रम के सदस्य हैं और जब ये स्पष्ट हो गया कि हैमिल्टन रेस का हिस्सा नहीं हैं, तो विश्व चैंपियनंस ने विलियम्स के साथ एक सौदा करने को लेकर संपर्क किया है.
एक और इंग्लिशमेन, जैक एइटकेन, अब एफ1 में अपने डेब्यू लिए विलियम्स में रसेल की नियमित सीट लेंगे.
बता दें कि मर्सिडीज-एएमजी पेट्रोनास F1 ने लुईस हैंमिल्टन को लेकर एक बयान में कहा है, "लुईस का पिछले सप्ताह तीन बार परीक्षण किया गया था और हर बार इनका नकारात्मक परिणाम आया था, जिसमें से आखिरी रविवार को बहरीन इंटरनेशनल सर्किट में रेस के सप्ताह के अंत में हुए परीक्षण कार्यक्रम के तहत वो पॉजिटिव आए थे,"
ये भी पढ़े: लुईस हेमिल्टन ने जीता बहरीन ग्रां प्री, हासिल किया सीजन का 11वां खिताब
सर्जियो पेरेज का कहना है कि उनके पास 2022 में एफ 1 में लौटने के लिए विकल्प है. उन्होंने कहा, "हालांकि, वह सोमवार सुबह हल्के लक्षणों के साथ उठे और उन्हें उसी समय सूचित किया गया कि बहरीन में उनके संपर्क में आने वाले एक व्यक्ति की जांच पॉजिटिव आई है. इसलिए लुईस ने एक और परीक्षण किया और वो पॉजिटिव पाए गए."