बुडापेस्ट: प्रेसीडेंट कप के रजत पदक विजेता गौरव चौहान (91 किलोग्राम) और पूर्व यूथ विश्व चैम्पियन ज्योति गुलिया (51 किलोग्राम) ने हंगरी में खेले गए 64वें बोक्स्काई मेमोरियल टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किए हैं. इस टूर्नामेंट में भारत ने चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ कुल पांच पदक अपने नाम किए हैं.
गौरव को फाइनल में कजाकिस्तान के अबेक ओरलबे से 0-4 से हार मिली. सेमीफाइनल में वॉकओवर के कारण वो फाइनल में आए थे.
वहीं महिला मुक्केबाज ज्योति को फाइनल में रूस की सोलुइनोवा स्वेतलाना ने 3-2 से हरा स्वर्ण पदक जीतने से रोक दिया.
एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य जीतने वाली मनीषा (57 किलोग्राम भारवर्ग) और पीएल प्रसाद (52 किलोग्राम भारवर्ग) ने भी रजत पदक हासिल किए. मनीषा को फाइनल में विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता रूस की लिंडमिला वोरोनट्सोवा ने हराया.
प्रसाद को कजाकिस्तान के माखमुद सब्रीखान ने 5-0 से पटखनी दी.
इसके अलावा, सचिन को 57 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक से संतुष्ट करना पड़ा.