ETV Bharat / sports

WFI Elections : गौहाटी उच्च न्यायालय ने डब्ल्यूएफआई चुनावों पर रोक लगाई, 11 जुलाई को होने थे चुनाव - डब्ल्यूएफआई चुनाव

असम कुश्ती संघ द्वारा दायर की गई एक याचिका पर सुनवाई करते हुए गौहाटी उच्च न्यायालय ने 11 जुलाई को होने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनावों पर रोक लगा दी है.

gauhati high court stays wfi elections
gauhati high court stays wfi elections
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 10:42 PM IST

गुवाहाटी : गौहाटी उच्च न्यायालय ने रविवार को असम कुश्ती संघ की याचिका पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के 11 जुलाई को होने वाले चुनावों पर रोक लगा दी है. असम कुश्ती संघ ने डब्ल्यूएफआई, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति और खेल मंत्रालय के खिलाफ दायर याचिका में कहा कि वे डब्ल्यूएफआई से सदस्य के रूप में मान्यता के हकदार हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के गोंडा में 15 नवंबर 2014 को डब्ल्यूएफआई की आम परिषद को तत्कालीन कार्यकारी समिति की सिफारिश के बावजूद ऐसा नहीं किया गया.

तदर्थ समिति ने मतदाता सूची के लिए नाम भेजने की आखिरी तारीख 25 जून तय की है जबकि नई संचालन संस्था के चयन के लिए चुनाव 11 जुलाई को होने हैं. याचिकाकर्ता ने कहा कि जब तक कि उनकी संस्था को डब्ल्यूएफआई से मान्यता नहीं मिलती और वे मतदाता सूची के लिए अपने प्रतिनिधि को नामांकित नहीं कर पाते तब तक चुनाव प्रक्रिया को रोका जाना चाहिए.

अदालत ने प्रतिवादियों डब्ल्यूएफआई की तदर्थ समिति और खेल मंत्रालय को निर्देश दिया कि सुनवाई की अगली तारीख तक वे डब्ल्यूएफआई की कार्यकारी समिति के चुनाव की प्रक्रिया पर आगे नहीं बढ़ें. सुनवाई की अगली तारीख 17 जुलाई तय की गई है. बता दें कि डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई शीर्ष पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके बाद से इन चुनावों को लेकर मामला गर्माया हुआ है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

SAFF Championship : नेपाल को 2-0 से हराकर भारत सेमीफाइनल में, सुनील छेत्री और महेश सिंह ने दागे गोल

Asian Champions Trophy 2023 : हॉकी इंडिया ने सीनियर पुरुष टीम के कोर समूह का ऐलान किया

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

गुवाहाटी : गौहाटी उच्च न्यायालय ने रविवार को असम कुश्ती संघ की याचिका पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के 11 जुलाई को होने वाले चुनावों पर रोक लगा दी है. असम कुश्ती संघ ने डब्ल्यूएफआई, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति और खेल मंत्रालय के खिलाफ दायर याचिका में कहा कि वे डब्ल्यूएफआई से सदस्य के रूप में मान्यता के हकदार हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के गोंडा में 15 नवंबर 2014 को डब्ल्यूएफआई की आम परिषद को तत्कालीन कार्यकारी समिति की सिफारिश के बावजूद ऐसा नहीं किया गया.

तदर्थ समिति ने मतदाता सूची के लिए नाम भेजने की आखिरी तारीख 25 जून तय की है जबकि नई संचालन संस्था के चयन के लिए चुनाव 11 जुलाई को होने हैं. याचिकाकर्ता ने कहा कि जब तक कि उनकी संस्था को डब्ल्यूएफआई से मान्यता नहीं मिलती और वे मतदाता सूची के लिए अपने प्रतिनिधि को नामांकित नहीं कर पाते तब तक चुनाव प्रक्रिया को रोका जाना चाहिए.

अदालत ने प्रतिवादियों डब्ल्यूएफआई की तदर्थ समिति और खेल मंत्रालय को निर्देश दिया कि सुनवाई की अगली तारीख तक वे डब्ल्यूएफआई की कार्यकारी समिति के चुनाव की प्रक्रिया पर आगे नहीं बढ़ें. सुनवाई की अगली तारीख 17 जुलाई तय की गई है. बता दें कि डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई शीर्ष पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके बाद से इन चुनावों को लेकर मामला गर्माया हुआ है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

SAFF Championship : नेपाल को 2-0 से हराकर भारत सेमीफाइनल में, सुनील छेत्री और महेश सिंह ने दागे गोल

Asian Champions Trophy 2023 : हॉकी इंडिया ने सीनियर पुरुष टीम के कोर समूह का ऐलान किया

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

Last Updated : Jun 25, 2023, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.