बाकू (अजरबेजान): भारत के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता की रैपिड स्पर्धा में मंगलवार को दो हार के साथ अपने अभियान का अंत किया.
पूर्व विश्व चैंपियन आनंद दिन के पहले मैच में अमेरिका के फैबियानो कारुआना से 0.5-1.5 से हार गये जिसके बाद अजरबेजान के कम रेटिंग के खिलाड़ी वुगार असादली ने उन्हें इसी अंतर से पराजित किया.
आनंद ने रैपिड वर्ग में अपनी एकमात्र जीत सोमवार को छठे दौर में शखरियार मामेदयारोव के खिलाफ दर्ज की थी. सात दौर में उनका स्कोर 5.5 रहा.
ये भी पढ़ें- मामेदोव ने गाशिमोव मेमोरियल शतरंज में आनंद को हराया
उन्हें इस दौरान रूस के सर्गेई कारजाकिन, हंगरी के रिचर्ड रैपोर्ट, अजरबेजान के रॉफ मामेदोव और चेक गणराज्य के डेविड नवारा से भी हार झेलनी पड़ी.
आनंद अब ब्लिट्ज टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जो बुधवार से शुरू हो रहा है.
इससे पहले भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद को सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के पहले दिन निचली रैंकिंग वाले ग्रैंडमास्टर रऊफ मामेदोव ने आर्मोगेडोन में हरा दिया था.
टूर्नामेंट में फेबियानो कारूआना, सर्जेइ कर्जाकिन और शखरियार मामेदियारोव जैसे दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद ने अजरबैजान के मामेदोव को दो गेम के रैपिड मिनी मैच के पहले गेम में हराया लेकिन दूसरा हार गए.
हंगरी के ग्रैंडमास्टर रिचर्ड रैपोर्ट ने दोनों गेम में कर्जाकिन को हराया. कारूआना और मामेदियारोव ने एक गेम जीता और एक ड्रॉ खेला.यह टूर्नामेंट रैपिड और ब्लिटज वर्गों में खेला जायेगा.