ETV Bharat / sports

French Open : सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में, साइना नेहवाल  हारीं - Saina Nehwal

फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की जोड़ी ने फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव और टोमा जूनियर पोपोव को हराया. वहीं ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल हार कर बाहर हो गयीं हैं.

French Open
फ्रेंच ओपन
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 3:20 PM IST

पेरिसः सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट (French Open Super 750 Badminton Tournament) के पुरुष युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. भारतीय जोड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव और टोमा जूनियर पोपोव को 19-21, 21-9, 21-13 से हराया. सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था. इसलिए उनसे काफी उम्मीदें हैं.

वहीं साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को उलटफेर का सामना करना पड़ा. ओलंपिक मेडलिस्ट और भारतीय महिला दिग्गज साइना नेहवाल पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं. साइना को जर्मनी की खिलाड़ी वोन ली के हाथों तीन सेट के मुकाबले में 21-13, 17-21, 19-21 से हार मिली. साइना के बाहर होने के साथ ही महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई.

हालांकि, कॉमनवेल्थ गेम्स की ब्रॉन्ज मेडल विजेता त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी मंगलवार को यहां सीधे गेम में हार कर फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई. त्रीशा और गायत्री को थाईलैंड छठी वरीयता प्राप्त जोंगकोलफान कितिथाराकुल और राविंदा प्राजोंगजाई की से 21-23, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा. मिश्रित युगल में ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी भी जापान के क्योहेई यामाशिता और नारू शिनोया से 13-21, 16-21 से हारकर पहले दौर में बाहर हो गई.

इसे भी पढ़ें- Sultan Johor Hockey Cup : भारत ने जापान को हराया, थोड़ी देर में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला

टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज पुरुष एकल में तीन भारतीय खिलाड़ी कोर्ट में होंगे. एचएस प्रणॉय का मुकाबला मलेशियाई खिलाड़ी से होगा तो वहीं लक्ष्य सेन हमवतन किदांबी श्रीकांत से दो-दो हाथ करेंगे. इसके अलावा समीर वर्मा एक कड़े मुकाबले में इंडोनेशिया के स्टार खिलाड़ी एंथनी गिंटींग से भिड़ंगे। भारत के लिए पुरुषों के युगल में एमआऱ अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी चुनौती पेश करेगी।

पेरिसः सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट (French Open Super 750 Badminton Tournament) के पुरुष युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. भारतीय जोड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव और टोमा जूनियर पोपोव को 19-21, 21-9, 21-13 से हराया. सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था. इसलिए उनसे काफी उम्मीदें हैं.

वहीं साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को उलटफेर का सामना करना पड़ा. ओलंपिक मेडलिस्ट और भारतीय महिला दिग्गज साइना नेहवाल पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं. साइना को जर्मनी की खिलाड़ी वोन ली के हाथों तीन सेट के मुकाबले में 21-13, 17-21, 19-21 से हार मिली. साइना के बाहर होने के साथ ही महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई.

हालांकि, कॉमनवेल्थ गेम्स की ब्रॉन्ज मेडल विजेता त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी मंगलवार को यहां सीधे गेम में हार कर फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई. त्रीशा और गायत्री को थाईलैंड छठी वरीयता प्राप्त जोंगकोलफान कितिथाराकुल और राविंदा प्राजोंगजाई की से 21-23, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा. मिश्रित युगल में ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी भी जापान के क्योहेई यामाशिता और नारू शिनोया से 13-21, 16-21 से हारकर पहले दौर में बाहर हो गई.

इसे भी पढ़ें- Sultan Johor Hockey Cup : भारत ने जापान को हराया, थोड़ी देर में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला

टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज पुरुष एकल में तीन भारतीय खिलाड़ी कोर्ट में होंगे. एचएस प्रणॉय का मुकाबला मलेशियाई खिलाड़ी से होगा तो वहीं लक्ष्य सेन हमवतन किदांबी श्रीकांत से दो-दो हाथ करेंगे. इसके अलावा समीर वर्मा एक कड़े मुकाबले में इंडोनेशिया के स्टार खिलाड़ी एंथनी गिंटींग से भिड़ंगे। भारत के लिए पुरुषों के युगल में एमआऱ अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी चुनौती पेश करेगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.