ETV Bharat / sports

France Football Team New Captain : फ्रेंच फुटबॉलर किलियन को मिली बड़ी जिम्मेदारी - France Football Team captain

Golden Boot Winner Kylian Mbappe : फीफा वर्ल्ड कप 2022 में गोल्डन बूट विनर रहे फ्रांस के फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. किलियन अब से अपनी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में अहम भूमिका निभाएंगे.

Golden Boot Winner Kylian Mbappe
फ्रेंच फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 1:21 PM IST

नई दिल्ली : मशहूर फ्रेंच फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे अब राष्ट्रीय फ्रांस फुटबॉल टीम के कप्तान बनने जा रहे हैं. किलियन एम्बाप्पे ने कोच डीडीआर डेसचेम्प्स से बातचीत करने के बाद ही इस प्रस्ताव को स्वीकारा है. इससे पहले फ्रांस फुटबॉल टीम की कप्तानी ह्यूगो लॉरिस संभाल रहे थे. लेकिन उन्होंने जनवरी 2023 में अपने इंटरनेशनल करियर से संन्यास ले लिया है. फीफा वर्ल्डकप 2022 में अर्जेंटीना से मिली हार के बाद ही ह्यूगो लॉरिस ने संन्यास लेने का ऐलान किया था.

24 साल के किलियन एम्बाप्पे अब फ्रांस फुटबॉल टीम के कप्तान होंगे. इससे पहले 36 साल के फ्रेंच गोलकीपर ह्यूगो लॉरिस फ्रांस टीम की कप्तानी कर रहे थे. ह्यूगो लॉरिस ने करीब एक दशक से ज्यादा टाइम तक फ्रांस टीम की कप्तानी संभाली है. लेकिन जनवरी में लॉरिस के संन्यास लेने के बाद फ्रांस टीम का कप्तान कौन होगा इस पर सवाल बना हुआ था. कप्तानी की इस रेस में फ्रेंच फुटबॉलर एंटोनी ग्रीजमान का नाम भी आगे चल रहा था. लेकिन अब किलियन एम्बाप्पे के नाम पर मुहर लग चुकी है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे यूरो कप 2024 के क्वालिफायर मैच में बतौर कप्तान पहली बार मैदान पर उतरेंगे. यह मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ फ्रांस के नेशनल स्टेडियम 'स्टेड दी फ्रांस' में खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर चैंमपियन बना था. इस हार के बाद फ्रांस के उप कप्तान राफेल वरान ने भी फुटबॉल से संन्यास से लिया था. इसके बाद एंटोनी ग्रीजमान को फ्रांस टीम का उपकप्तान बनाया गया था. वहीं, ह्यूगो लॉरिस के संन्यास लेने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि एंटोनी ग्रीजमान ही फ्रांस टीम के कप्तान होंगे.

नई दिल्ली : मशहूर फ्रेंच फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे अब राष्ट्रीय फ्रांस फुटबॉल टीम के कप्तान बनने जा रहे हैं. किलियन एम्बाप्पे ने कोच डीडीआर डेसचेम्प्स से बातचीत करने के बाद ही इस प्रस्ताव को स्वीकारा है. इससे पहले फ्रांस फुटबॉल टीम की कप्तानी ह्यूगो लॉरिस संभाल रहे थे. लेकिन उन्होंने जनवरी 2023 में अपने इंटरनेशनल करियर से संन्यास ले लिया है. फीफा वर्ल्डकप 2022 में अर्जेंटीना से मिली हार के बाद ही ह्यूगो लॉरिस ने संन्यास लेने का ऐलान किया था.

24 साल के किलियन एम्बाप्पे अब फ्रांस फुटबॉल टीम के कप्तान होंगे. इससे पहले 36 साल के फ्रेंच गोलकीपर ह्यूगो लॉरिस फ्रांस टीम की कप्तानी कर रहे थे. ह्यूगो लॉरिस ने करीब एक दशक से ज्यादा टाइम तक फ्रांस टीम की कप्तानी संभाली है. लेकिन जनवरी में लॉरिस के संन्यास लेने के बाद फ्रांस टीम का कप्तान कौन होगा इस पर सवाल बना हुआ था. कप्तानी की इस रेस में फ्रेंच फुटबॉलर एंटोनी ग्रीजमान का नाम भी आगे चल रहा था. लेकिन अब किलियन एम्बाप्पे के नाम पर मुहर लग चुकी है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे यूरो कप 2024 के क्वालिफायर मैच में बतौर कप्तान पहली बार मैदान पर उतरेंगे. यह मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ फ्रांस के नेशनल स्टेडियम 'स्टेड दी फ्रांस' में खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर चैंमपियन बना था. इस हार के बाद फ्रांस के उप कप्तान राफेल वरान ने भी फुटबॉल से संन्यास से लिया था. इसके बाद एंटोनी ग्रीजमान को फ्रांस टीम का उपकप्तान बनाया गया था. वहीं, ह्यूगो लॉरिस के संन्यास लेने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि एंटोनी ग्रीजमान ही फ्रांस टीम के कप्तान होंगे.

पढ़ें- Shahid Afridi Request To PM Modi : पाकिस्तानी दिग्गज अफरीदी की पीएम मोदी से अपील, कहा- दोनों देशों के बीच होने दें क्रिकेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.