ETV Bharat / sports

चार बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन ओसाका पहले दौर में अनिसिमोवा से हारकर बाहर - चैम्पियन

ओसाका अपना पहला मैच अमांडा अनिसिमोवा से 7-5, 6-4 से हार गईं. ओसाका ने पिछले सत्र में दो बार मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर ब्रेक लिया था.

tennis  French Open  Grand Slam  champion  Naomi Osaka  Anisimova  first round  फ्रेंच ओपन  ग्रैंड स्लैम  चैम्पियन  नाओमी ओसाका
Amanda Anisimova
author img

By

Published : May 23, 2022, 9:51 PM IST

पेरिस: चार बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका की फ्रेंच ओपन में वापसी सोमवार को यहां पहले दौर में हार के साथ समाप्त हो गई है. शीर्ष रैंकिंग पर रह चुकी यह खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा से अपना पहला मैच 7-5, 6-4 से हार गईं.

चार बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन ओसाका ने पिछले सत्र में दो बार मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर ब्रेक लिया था. उन्होंने इसमें से एक ब्रेक पिछले साल के फ्रेंच ओपन के दौरान भी लिया था.

यह भी पढ़ें: एशिया कप हॉकी : भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला ड्रा

अमेरिका की 20 साल की अनिसिमोवाप 2019 में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं. उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में भी ओसाका को हराया था.

ओसाका ने दोनों सेट में ब्रेक प्वाइंट पर दो बार डबल फॉल्ट किया. ओसाका ने अपने बाएं पैर के निचले हिस्से पर टेप लगाकर खेल रही थी. दूसरे गेम के सातवें सेट में जब वह पिछड़ रही थी तब गुस्से से अपने बायें पैर से दायें पैर पर मार रही थी.

पेरिस: चार बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका की फ्रेंच ओपन में वापसी सोमवार को यहां पहले दौर में हार के साथ समाप्त हो गई है. शीर्ष रैंकिंग पर रह चुकी यह खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा से अपना पहला मैच 7-5, 6-4 से हार गईं.

चार बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन ओसाका ने पिछले सत्र में दो बार मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर ब्रेक लिया था. उन्होंने इसमें से एक ब्रेक पिछले साल के फ्रेंच ओपन के दौरान भी लिया था.

यह भी पढ़ें: एशिया कप हॉकी : भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला ड्रा

अमेरिका की 20 साल की अनिसिमोवाप 2019 में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं. उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में भी ओसाका को हराया था.

ओसाका ने दोनों सेट में ब्रेक प्वाइंट पर दो बार डबल फॉल्ट किया. ओसाका ने अपने बाएं पैर के निचले हिस्से पर टेप लगाकर खेल रही थी. दूसरे गेम के सातवें सेट में जब वह पिछड़ रही थी तब गुस्से से अपने बायें पैर से दायें पैर पर मार रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.