ETV Bharat / sports

पूर्व भारतीय डिफेंडर प्रबीर मजूमदार का निधन, एआईएफएफ ने शोक व्यक्त किया - प्रबीर मजूमदार

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व डिफेंडर प्रबीर मजूमदार का गुरुवार को 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.

Prabir Majumder
प्रबीर मजूमदार
author img

By PTI

Published : Dec 28, 2023, 8:52 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय डिफेंडर प्रबीर मजूमदार का गुरुवार को संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. मजूमदार के परिवार में पत्नी और एक बेटा है. भारतीय फुटबॉल के लिए यह एक बेहद ही अपूर्णीय क्षति है.

बता दें कि मजूमदार उस भारतीय टीम के सदस्य थे जिसने 1974 एशियाई खेलों में हिस्सा लिया था. 1960 और 1970 के दशक के इस स्टाइलिश डिफेंडर मजूमदार ने घरेलू सर्किट में ईस्ट बंगाल और ईस्टर्न रेलवे का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने संतोष ट्राफी में भी बंगाल का प्रतिनिधित्व किया था.

मजूमदार के निधन पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने भी शोक व्यक्त किया है. एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि, 'प्रबीर दा अपने समय के सबसे भरोसेमंद और सम्मानित डिफेंडरों में से एक थे. दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं'.

  • “Prabir Majumder was one of the most dependable and respected defenders of his time and stood out among many star players. I extend my sincerest condolences to his family at this time of sorrow. pic.twitter.com/R4YXivlDCm

    — Kalyan Chaubey (@kalyanchaubey) December 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मजूमदार ने ईस्ट बंगाल के लिए खेलते हुए कई खिताब जीते, जिनमें कलकत्ता फुटबॉल लीग, आईएफए शील्ड, डूरंड कप, रोवर्स कप, डीसीएम ट्रॉफी, बोरदोलोई ट्रॉफी और कई अन्य खिताब शामिल हैं.

एआईएफएफ सचिव एम सत्यनारायण ने विज्ञप्ति में कहा, 'प्रबीर मजूमदार अपने समय के शीर्ष फुटबॉलर थे और उन्होंने अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करना जारी रखा'.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय डिफेंडर प्रबीर मजूमदार का गुरुवार को संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. मजूमदार के परिवार में पत्नी और एक बेटा है. भारतीय फुटबॉल के लिए यह एक बेहद ही अपूर्णीय क्षति है.

बता दें कि मजूमदार उस भारतीय टीम के सदस्य थे जिसने 1974 एशियाई खेलों में हिस्सा लिया था. 1960 और 1970 के दशक के इस स्टाइलिश डिफेंडर मजूमदार ने घरेलू सर्किट में ईस्ट बंगाल और ईस्टर्न रेलवे का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने संतोष ट्राफी में भी बंगाल का प्रतिनिधित्व किया था.

मजूमदार के निधन पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने भी शोक व्यक्त किया है. एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि, 'प्रबीर दा अपने समय के सबसे भरोसेमंद और सम्मानित डिफेंडरों में से एक थे. दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं'.

  • “Prabir Majumder was one of the most dependable and respected defenders of his time and stood out among many star players. I extend my sincerest condolences to his family at this time of sorrow. pic.twitter.com/R4YXivlDCm

    — Kalyan Chaubey (@kalyanchaubey) December 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मजूमदार ने ईस्ट बंगाल के लिए खेलते हुए कई खिताब जीते, जिनमें कलकत्ता फुटबॉल लीग, आईएफए शील्ड, डूरंड कप, रोवर्स कप, डीसीएम ट्रॉफी, बोरदोलोई ट्रॉफी और कई अन्य खिताब शामिल हैं.

एआईएफएफ सचिव एम सत्यनारायण ने विज्ञप्ति में कहा, 'प्रबीर मजूमदार अपने समय के शीर्ष फुटबॉलर थे और उन्होंने अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करना जारी रखा'.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.