ETV Bharat / sports

Judo Championships 2019: मध्यप्रदेश के इन पांच दिव्यांग बच्चों ने जीते पदक, देखें Pics - कॉमनवेल्थ गेम

25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक चलने वाली कॉमनवेल्थ जूडो चैंपिंयनशिप्स में मध्यप्रदेश के पांच दृष्टिहीन बेटों और बेटियों ने पदक जीता है.

पदक जीतने के बाद फोटो खिंचवाते हुए सभी विजेता
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:59 AM IST

भोपाल : लंदन के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ जूडो चैंपिंयनशिप्स में मध्यप्रदेश के पांच दृष्टिहीन बेटों और बेटियों ने जूडो में देश का नाम रोशन किया है.

पदक जीतने के बाद फोटो खिंचवातीं विजेता
पदक जीतने के बाद फोटो खिंचवातीं विजेता

ये इवेंट 25 सितंबर से 27 सितंबर तक दृष्टिहीन प्रतियोगी के लिए लंदन में चल रहा है, जिसमें राज्य के पांच बच्चों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के अलावा अन्य मेडल भी जीते. पदक जीतने वाले खिलाड़ी मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से संबंध रखते हैं.

सय्यैद अहथरम हुसैन नक्वी
सय्यैद अहथरम हुसैन नक्वी
आपको बता दें कि होशंगाबाद की सरिता ने 48 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भोपाल की स्वाती शर्मा ने भी 48 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है.
पूनम शर्मा
पूनम शर्मा

भोपाल की ही 63 किलो वर्ग में पूनम शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता है. भोपाल के कपिल परमार ने 60 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. भोपाल के ही सय्यैद अहथरम हुसैन नक्वी ने 73 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था.

भोपाल : लंदन के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ जूडो चैंपिंयनशिप्स में मध्यप्रदेश के पांच दृष्टिहीन बेटों और बेटियों ने जूडो में देश का नाम रोशन किया है.

पदक जीतने के बाद फोटो खिंचवातीं विजेता
पदक जीतने के बाद फोटो खिंचवातीं विजेता

ये इवेंट 25 सितंबर से 27 सितंबर तक दृष्टिहीन प्रतियोगी के लिए लंदन में चल रहा है, जिसमें राज्य के पांच बच्चों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के अलावा अन्य मेडल भी जीते. पदक जीतने वाले खिलाड़ी मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से संबंध रखते हैं.

सय्यैद अहथरम हुसैन नक्वी
सय्यैद अहथरम हुसैन नक्वी
आपको बता दें कि होशंगाबाद की सरिता ने 48 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भोपाल की स्वाती शर्मा ने भी 48 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है.
पूनम शर्मा
पूनम शर्मा

भोपाल की ही 63 किलो वर्ग में पूनम शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता है. भोपाल के कपिल परमार ने 60 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. भोपाल के ही सय्यैद अहथरम हुसैन नक्वी ने 73 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था.

Intro:Body:

Judo Championships 2019: मध्यप्रदेश के इन पांच दिव्यांग बच्चों ने जीते पदक, देखें Pics





भोपाल : लंदन के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ जूडो चैंपिंयनशिप्स गेम्स में मध्यप्रदेश के पांच दृष्टिहीन बेटों और बेटियों ने जूडो में देश का नाम रोशन किया है. ये इवेंट 25 सितंबर से 27 सितंबर तक दृष्टिहीन प्रतियोगी के लिए लंदन में चल रहा है, जिसमें राज्य के पांच बच्चों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के अलावा अन्य मेडल भी जीते. पदक जीतने वाले खिलाड़ी मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से संबंध रखते हैं.

आपको बता दें कि होशंगाबाद की सरिता ने 48 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भोपाल की स्वाती शर्मा ने भी 48 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. भोपाल की ही 63 किलो वर्ग में पूनम शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता है. भोपाल के कपिल परमार ने 60 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. भोपाल के ही सय्यैद अहथरम हुसैन नक्वी ने 73 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था.




Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 2:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.