ETV Bharat / sports

Five Countries scored most goals : जानिए किन पांच देशों ने किये सबसे ज्यादा गोल - हॉकी विश्व कप ज्यादा गोल करने वाल देश

हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में 36 मुकाबले खेल जा चुके हैं. भाग ले रही 16 टीमों में से चार टीमें विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची हैं. जो टीमें आज सेमीफाइनल मुकाबला जीतेंगी वो 29 जनवरी को फाइनल खेलेंगी.

हॉकी विश्व कप ज्यादा गोल करने वाल देश
हॉकी विश्व कप
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 2:38 PM IST

भुवनेश्वर : 15वें हॉकी विश्व कप का आज सेमीफाइनल राउंड है जिसमें रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में ये मुकाबले खेल जाएंगे. पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी तो दूसरा बेल्जियम और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. विश्व कप में भाग ले रही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ दनादन गोल दागे हैं. विश्व कप में अभी तक 204 गोल हो चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा फील्ड गोल (119) हुए हैं. आईए जानते हैं कि हॉकी विश्व कप 2023 में किसे देश ने सबसे ज्यादा गोल दागे हैं.

इन पांच देशों ने किये सबसे ज्यादा गोल
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में (Five Countries scored most goals) नीदरलैंड्स (Netherlands) 27 गोल दागकर पहले स्थान पर है. फेलिक्स डेनेयर की कप्तानी में नीदरलैंड्स की टीम ने अपने सभी चार मुकाबले जीते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम चार मैच में 24 गोल कर दूसरे स्थान पर है. अर्जेंटीना की टीम पांच मैच में 22 गोल दागकर तीसरे स्थान पर है. जर्मनी पांच मैच में 19 गोल कर चौथे और भारत पांच मैच में 17 गोल कर पांचवे स्थान पर है .

इसे भी पढ़ें- Belgium vs Netherlands : धुरंधरों के बीच होगा महामुकाबला, ये है दोनों की प्लेइंग टीम

वेल्स, चिली और जापान ने किये कम गोल
बेल्जियम (Belgium) चार मैच में 16 गोल कर छठे, इंग्लैंड चार मैच में 11 गोल कर सातवें नंबर पर है. स्पेन 10 गोल के साथ छठे, इंग्लैंड 9 गोल के साथ सातवें स्थान पर है. मलेशिया पांच मैच में 11 गोल कर आठवें, स्पेन पांच मैच में 10 गोल कर नौंवें और फ्रांस भी पांच मैच में 10 गोल कर दसवें नंबर पर है. जापान की टीम चार मैच में दो गोल कर 16वें स्थान पर है. वहीं पहला विश्व कप खेल रही वेल्स की टीम ने खेले गए चार मुकाबलों में पांच और चिली की टीम ने चार मुकाबलों में तीन गोल दागे हैं.

भुवनेश्वर : 15वें हॉकी विश्व कप का आज सेमीफाइनल राउंड है जिसमें रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में ये मुकाबले खेल जाएंगे. पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी तो दूसरा बेल्जियम और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. विश्व कप में भाग ले रही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ दनादन गोल दागे हैं. विश्व कप में अभी तक 204 गोल हो चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा फील्ड गोल (119) हुए हैं. आईए जानते हैं कि हॉकी विश्व कप 2023 में किसे देश ने सबसे ज्यादा गोल दागे हैं.

इन पांच देशों ने किये सबसे ज्यादा गोल
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में (Five Countries scored most goals) नीदरलैंड्स (Netherlands) 27 गोल दागकर पहले स्थान पर है. फेलिक्स डेनेयर की कप्तानी में नीदरलैंड्स की टीम ने अपने सभी चार मुकाबले जीते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम चार मैच में 24 गोल कर दूसरे स्थान पर है. अर्जेंटीना की टीम पांच मैच में 22 गोल दागकर तीसरे स्थान पर है. जर्मनी पांच मैच में 19 गोल कर चौथे और भारत पांच मैच में 17 गोल कर पांचवे स्थान पर है .

इसे भी पढ़ें- Belgium vs Netherlands : धुरंधरों के बीच होगा महामुकाबला, ये है दोनों की प्लेइंग टीम

वेल्स, चिली और जापान ने किये कम गोल
बेल्जियम (Belgium) चार मैच में 16 गोल कर छठे, इंग्लैंड चार मैच में 11 गोल कर सातवें नंबर पर है. स्पेन 10 गोल के साथ छठे, इंग्लैंड 9 गोल के साथ सातवें स्थान पर है. मलेशिया पांच मैच में 11 गोल कर आठवें, स्पेन पांच मैच में 10 गोल कर नौंवें और फ्रांस भी पांच मैच में 10 गोल कर दसवें नंबर पर है. जापान की टीम चार मैच में दो गोल कर 16वें स्थान पर है. वहीं पहला विश्व कप खेल रही वेल्स की टीम ने खेले गए चार मुकाबलों में पांच और चिली की टीम ने चार मुकाबलों में तीन गोल दागे हैं.

Last Updated : Jan 27, 2023, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.