गुलमर्ग: खेलो इंडियन विंटर गेम्स के तहत आंध्र प्रदेश रग्बी टीम पहली बार बर्फ पर खेल रही है. हालांकि पहली बार बर्फ पर खेलने के चलते टीम पांचवां स्थान हासिल करने में असफल हुई लेकिन वो सभी का दिल जीतने में सफल रही.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कोच और आंध्र प्रदेश रग्बी एसोसिएशन के सचिव रामजाननयुलु ने कहा, "हमारी टीम खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2020 में पहली बार बर्फ पर खेल रही थी. इससे पहले हमने बिहार, मध्य प्रदेश की टीमों को उनके घर में मात दी है"
उन्होंने आगे कहा, "आंध्र में 45 डिग्री तापमान रहता है लेकिन यहां हम -5 डिग्री खेल रहे हैं. ये कारण है कि हमारी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. लड़कियां अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर पाईं. जम्मू और कश्मीर हरियाणा, मध्य प्रदेश जैसी मजबूत टीमों से हारने के बावजूद हमारी टीम का मनोबल कम नहीं हुआ है. हम अपने प्रदर्शन से संतुष्ट है."
टीम का मानना है कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2020 में खेलना एक अच्छा अनुभव था और अगले संस्करण में वापस आकर अच्छे प्रदर्शन की कामना है,
झांसी और आंध्रा की रग्बी खिलाड़ियों ने कहा," बर्फ पर रग्बी पूरी तरह से अलग थी. आंध्र में, हमारे पास क्ले कोर्ट है, लेकिन यहां हम बर्फ पर खेले और ये बिल्कुल अलग अनुभव था. हमारे जूते बर्फ के अनुकूल नहीं थे."
उन्होंने आगे कहा, "हमें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि इतने ठंडे तापमान के चलते बर्फ का कोर्ट कैसा व्यवहार करेगा लेकिन ये अच्छा अनुभव था."
आंध्रा की खिलाड़ियों ने कहा, "हम अन्य टीमों से डरते नहीं थे. हमारे लिए केवल हमारा प्रदर्शन मायने रखता था. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. हम शीर्ष तीन स्थानों पर नजर गड़ाए हुए थे लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ."
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2020 में अन्य टीमों के साथ संबंध साझा करते हुए, टीम के कप्तान हार्टहा रेड्डी ने कहा, "हमारे अन्य टीमों के साथ बहुत अच्छा रिश्ता रहा है. वो हमे चीयर कर रहे थे, हमें सलाह दे रहे थे और उन्होंने हमें हर मैच से पहले शुभकामनाएं दीं. यहां हमने कुछ अच्छे दोस्त बनाए हैं."
आंध्रा और तेलंगाना की टीम की तरफ से एक मैसेज साझा किया गया जिसके अनुसार, लड़कियों को बाहर आकर कोई भी खेल खेलना चाहिए. उन्हें दुनिया को दिखाना होगा कि आंध्र और तेलंगाना की लड़कियां सबसे अच्छी हैं. माता-पिता को अपनी लड़कियों का समर्थन करना चाहिए. एक लड़की कमजोर नहीं होती लेकिन एक लड़के की तरह मजबूत होती है.
बता दें कि स्नो रग्बी बीच रग्बी के समान होती है दोनों के बीच एकमात्र अंतर बर्फ और रेत है. हाफ टाइम के साथ मैच 14 मिनट तक खेला जाता है. खिलाड़ी एक अंक के लिए विरोधियों की लाइन में गेंद को हाथ में लेकर दौड़ते हैं.