ETV Bharat / sports

First Hockey Summer Camp : बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में पहले समर कैंप का आगाज - हॉकी समर कैंप

Birsa Munda Stadium Odisha : ओडिशा के बिरसा मुंडा स्टेडियम में पहले हॉकी समर कैंप की शुरुआत मंगलवार 11 अप्रैल से हो चुकी है. इस कैंप के उद्घाटन पर कई दिग्गज और अधिकारी मौजूद रहे.

Birsa Munda Stadium Odisha
बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 6:51 PM IST

नई दिल्ली : ओडिशा के राउरकेला में हॉकी समर कैंप का आगाज मंगलवार 11 अप्रैल से हो चुका है. इस कैंप का आयोजन फेमस बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में किया जा रहा है. हॉकी समर कैंप का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पीटर टिर्की, राउरकेला के एडिशनल एसपी संग्राम केशरी बेहरा और अनुभवी हॉकी कोच कालू चरण चौधरी सहित ओडिशा खेल विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया. कैंप खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और हॉकी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ओडिशा सरकार के खेल और युवा सेवा विभाग की यह एक पहल है.

इस शिविर में 6 से लेकर 16 साल के आयु वर्ग के 750 से अधिक लड़के-लड़कियों का पंजीकरण हुआ है. इस समर कैंप की देखरेख कर रहे नीलेश शेट्टी ने कहा कि पहले बैच में 465 बच्चों को समर कैंप में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि 'हमने प्रतिभागियों को दो समूहों बांटा हैं. जिसमें 6 से10 साल और 11 से 16 साल के युवाओं की कैटगरी रखी है. इसमें लड़कों और लड़कियों को दोनों में विभाजित किया है. प्रत्येक 10 से 15 प्रतिभागियों के लिए एक कोच है, ताकि सभी बच्चों पर अधिक से अधिक ध्यान दिया जा सके. यह कैंप 11 से 22 अप्रैल तक 12 दिनों का होगा.

इस कैंप में बुनियादी हॉकी अभ्यास के साथ अन्य गतिविधियां (ताकत और कंडीशनिंग, पोषण) सिखाई जाएंगी. यह बच्चों को टीम वर्क सीखने और टर्फ पर मस्ती करते हुए नए दोस्त बनाने का अच्छा अवसर प्रदान करेगा. ओडिशा टीम के कोच लाजुरस बारला, प्रफुल तिर्की और राजन एक्का जूनियर कोचों के साथ शिविर की देखरेख करेंगे और प्रतिभाओं को तराशने का काम करेंगे. कैंप बच्चों में खेल और शारीरिक गतिविधि की आदत डालेगा और उनमें हॉकी को भी बढ़ावा देगा. दुनिया के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम में बच्चों को सर्वश्रेष्ठ कोचों से सीखने का मौका मिलेगा. शिविर के पहले दिन ही बच्चों को स्टेडियम के दौरे पर ले जाया गया.

नई दिल्ली : ओडिशा के राउरकेला में हॉकी समर कैंप का आगाज मंगलवार 11 अप्रैल से हो चुका है. इस कैंप का आयोजन फेमस बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में किया जा रहा है. हॉकी समर कैंप का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पीटर टिर्की, राउरकेला के एडिशनल एसपी संग्राम केशरी बेहरा और अनुभवी हॉकी कोच कालू चरण चौधरी सहित ओडिशा खेल विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया. कैंप खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और हॉकी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ओडिशा सरकार के खेल और युवा सेवा विभाग की यह एक पहल है.

इस शिविर में 6 से लेकर 16 साल के आयु वर्ग के 750 से अधिक लड़के-लड़कियों का पंजीकरण हुआ है. इस समर कैंप की देखरेख कर रहे नीलेश शेट्टी ने कहा कि पहले बैच में 465 बच्चों को समर कैंप में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि 'हमने प्रतिभागियों को दो समूहों बांटा हैं. जिसमें 6 से10 साल और 11 से 16 साल के युवाओं की कैटगरी रखी है. इसमें लड़कों और लड़कियों को दोनों में विभाजित किया है. प्रत्येक 10 से 15 प्रतिभागियों के लिए एक कोच है, ताकि सभी बच्चों पर अधिक से अधिक ध्यान दिया जा सके. यह कैंप 11 से 22 अप्रैल तक 12 दिनों का होगा.

इस कैंप में बुनियादी हॉकी अभ्यास के साथ अन्य गतिविधियां (ताकत और कंडीशनिंग, पोषण) सिखाई जाएंगी. यह बच्चों को टीम वर्क सीखने और टर्फ पर मस्ती करते हुए नए दोस्त बनाने का अच्छा अवसर प्रदान करेगा. ओडिशा टीम के कोच लाजुरस बारला, प्रफुल तिर्की और राजन एक्का जूनियर कोचों के साथ शिविर की देखरेख करेंगे और प्रतिभाओं को तराशने का काम करेंगे. कैंप बच्चों में खेल और शारीरिक गतिविधि की आदत डालेगा और उनमें हॉकी को भी बढ़ावा देगा. दुनिया के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम में बच्चों को सर्वश्रेष्ठ कोचों से सीखने का मौका मिलेगा. शिविर के पहले दिन ही बच्चों को स्टेडियम के दौरे पर ले जाया गया.

पढ़ें- ODI World Cup 2023 : वनडे वर्ल्डकप से पहले स्टेडियमों को स्मार्ट बनाएगा बोर्ड

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.