ETV Bharat / sports

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ अध्यक्ष पद के लिए बत्रा ने फिर नामांकन भरा - apex body's 47th FIH Statutory Congress

दोबारा अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) का अध्यक्ष बनने के लिए निवर्तमान नरिंदर बत्रा ने संचालन संस्था की दिल्ली में 22 मई को होने वाली 47वीं वैधानिक कांग्रेस से पहले अपना नामांकन भरा है.

President Narinder Dhruv Batra
President Narinder Dhruv Batra
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 6:03 PM IST

लुसाने: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) प्रमुख बत्रा 2016 में एफआईएच अध्यक्ष बने थे. उन्होंने 18 फरवरी को एफआईएच कांग्रेस को लिखे पत्र में फिर से इस पद पर चुनाव लड़ने का खुलासा किया था. अब एफआईएच ने बत्रा के तथा अन्य अधिकारियों के खेल की शीर्ष स्थान के विभिन्न पदों के लिए भरे नामांकन की पुष्टि की जिसकी अंतिम समय सीमा 12 मार्च थी.

विश्व खेल संस्था ने विज्ञप्ति में कहा, ''एफआईएच दिशानिर्देशों के अनुसार नामांकन अब एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेल द्वारा एफआईएच के चुनावों की देखरेख करने वाले पैनल (ईओपी) को सौंपे जाएंगे.''

FIH President
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ

इसके अनुसार, ''ईओपी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एफआईएच चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से एफआईएच कानून, अखंडता संहिता, चुनावों की नियमावली और आम दिशानिर्देशों के अंतर्गत कराये जाएं. किसी भी नामांकन को मान्य करने के लिए ईओपी द्वारा मंजूरी दी जानी चाहिए.''

ये भी पढ़ें- पटियाला में नाडा डोप टेस्ट में दो एथलीट हुए फेल

एफआईएच कांग्रेस को पिछले साल कराया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था जिससे बत्रा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया था. पिछले महीने बत्रा ने कांग्रेस को लिखे अपने पत्र में कहा था कि उन्होंने वैश्विक रूप से खेल के विकास के लिए वो सबकुछ किया है जो वो कर सकते थे.

लुसाने: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) प्रमुख बत्रा 2016 में एफआईएच अध्यक्ष बने थे. उन्होंने 18 फरवरी को एफआईएच कांग्रेस को लिखे पत्र में फिर से इस पद पर चुनाव लड़ने का खुलासा किया था. अब एफआईएच ने बत्रा के तथा अन्य अधिकारियों के खेल की शीर्ष स्थान के विभिन्न पदों के लिए भरे नामांकन की पुष्टि की जिसकी अंतिम समय सीमा 12 मार्च थी.

विश्व खेल संस्था ने विज्ञप्ति में कहा, ''एफआईएच दिशानिर्देशों के अनुसार नामांकन अब एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेल द्वारा एफआईएच के चुनावों की देखरेख करने वाले पैनल (ईओपी) को सौंपे जाएंगे.''

FIH President
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ

इसके अनुसार, ''ईओपी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एफआईएच चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से एफआईएच कानून, अखंडता संहिता, चुनावों की नियमावली और आम दिशानिर्देशों के अंतर्गत कराये जाएं. किसी भी नामांकन को मान्य करने के लिए ईओपी द्वारा मंजूरी दी जानी चाहिए.''

ये भी पढ़ें- पटियाला में नाडा डोप टेस्ट में दो एथलीट हुए फेल

एफआईएच कांग्रेस को पिछले साल कराया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था जिससे बत्रा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया था. पिछले महीने बत्रा ने कांग्रेस को लिखे अपने पत्र में कहा था कि उन्होंने वैश्विक रूप से खेल के विकास के लिए वो सबकुछ किया है जो वो कर सकते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.