ETV Bharat / sports

वेन हेनेसी विश्व कप इतिहास में रेड कार्ड पाने वाले बने तीसरे गोलकीपर - फीफा वर्ल्ड कप 2022

वेल्स के गोलकीपर वेन हेनेसी को रेड कार्ड (Red Card) दिया गया, जो फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का पहला रेड कार्ड है. उन्हें 86वें मिनट में रेफरी ने रेड कार्ड दिखाया.

FIFA World Cup 2022  Wayne Hennessey  Wayne Hennessey red card  फीफा वर्ल्ड कप 2022  वेन हेनेसी
FIFA World Cup 2022
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 6:46 PM IST

नई दिल्ली : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में शुक्रवार को ग्रुप बी के मुकाबले में ईरान ने आखिरी 3 मिनट में 2 गोल कर वेल्स को हरा दिया. इस मैच के दौरान वेल्स के गोलकीपर वेन हेनेसी को रेड कार्ड (Red Card) दिया गया. उन्हें मैच के 86वें मिनट में रेड कार्ड दिया गया.

वेल्स के वेन हेनेसी विश्व कप इतिहास में रेड कार्ड पाने वाले तीसरे गोलकीपर हैं. उनसे पहले 1994 में इटली के गोलकीपर जियानलुक पेगलिउका को नॉर्वे के खिलाफ बाहर का रास्ता दिखाया था. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के इटुमेलेंग कूने को उरुग्वे के खिलाफ 2010 में रेड कार्ड मिला था.

हेनेसी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले खिलाड़ी है जिन्हें रेड कार्ड दिया गया है हैं. अगर विश्व कप के कुल खिलाड़ियों की बात करें तो हेनेसी रेड कार्ड पाने वाले 174वें खिलाड़ी बन गए है. हेनेसी ने ईरान के स्ट्राइकर तरेमी को बॉक्स के बाहर रोकने के लिए खतरनाक तरीके से अपना पैर उठाया. हेनेसी की जगह गोलकीपर डेनी वार्ड मैदान पर उतरे.

मैच की बात करें तो 90 मिनट तक दोनों ही टीमें कोई गोल स्कोर नहीं कर सकी थी. लेकिन 9 मिनट के इंजरी टाइम के भी आखिरी 3 मिनट में ईरान ने 2 गोल दागकर मैच जीत लिया. ईरान के रूबेज चेश्मी ने इंजरी टाइम (90+8वें) में गोलकर वेल्स को चौंका दिया. पहला गोल करने के बाद ईरान की टीम रुकी नहीं. उसने एक और गोल दाग दिया. रमीन रजियान ने भी इंजरी टाइम (90+11) में गोल दागा. स्कोर लाइन 2-0 रहा.

नई दिल्ली : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में शुक्रवार को ग्रुप बी के मुकाबले में ईरान ने आखिरी 3 मिनट में 2 गोल कर वेल्स को हरा दिया. इस मैच के दौरान वेल्स के गोलकीपर वेन हेनेसी को रेड कार्ड (Red Card) दिया गया. उन्हें मैच के 86वें मिनट में रेड कार्ड दिया गया.

वेल्स के वेन हेनेसी विश्व कप इतिहास में रेड कार्ड पाने वाले तीसरे गोलकीपर हैं. उनसे पहले 1994 में इटली के गोलकीपर जियानलुक पेगलिउका को नॉर्वे के खिलाफ बाहर का रास्ता दिखाया था. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के इटुमेलेंग कूने को उरुग्वे के खिलाफ 2010 में रेड कार्ड मिला था.

हेनेसी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले खिलाड़ी है जिन्हें रेड कार्ड दिया गया है हैं. अगर विश्व कप के कुल खिलाड़ियों की बात करें तो हेनेसी रेड कार्ड पाने वाले 174वें खिलाड़ी बन गए है. हेनेसी ने ईरान के स्ट्राइकर तरेमी को बॉक्स के बाहर रोकने के लिए खतरनाक तरीके से अपना पैर उठाया. हेनेसी की जगह गोलकीपर डेनी वार्ड मैदान पर उतरे.

मैच की बात करें तो 90 मिनट तक दोनों ही टीमें कोई गोल स्कोर नहीं कर सकी थी. लेकिन 9 मिनट के इंजरी टाइम के भी आखिरी 3 मिनट में ईरान ने 2 गोल दागकर मैच जीत लिया. ईरान के रूबेज चेश्मी ने इंजरी टाइम (90+8वें) में गोलकर वेल्स को चौंका दिया. पहला गोल करने के बाद ईरान की टीम रुकी नहीं. उसने एक और गोल दाग दिया. रमीन रजियान ने भी इंजरी टाइम (90+11) में गोल दागा. स्कोर लाइन 2-0 रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.