ETV Bharat / sports

FIFA World Cup 2022 : विजय अभियान जारी रखने उतरेगा फ्रांस, जानिए आज का शेड्यूल - फीफा विश्व कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. ट्यूनीशिया और फ्रांस, डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे.

FIFA WORLD CUP 2022  TUNISIA VS FRANCE  AUSTRALIA VS DENMARK  FIFA World Cup 2022 news  FIFA World Cup 2022 Match Today  FIFA World Cup news today  डेनमार्क बनाम ऑस्ट्रेलिया  ट्यूनीशिया बनाम फ्रांस  फीफा वर्ल्ड कप 2022  फीफा विश्व कप 2022  फीफा वर्ल्ड कप 2022 का मैच आज
FIFA WORLD CUP 2022
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 4:01 PM IST

दोहा : मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने 1998 में पहला विश्व कप जीतने के बाद ग्रुप चरण में कभी अपने तीनों मैच नहीं जीते हैं लेकिन ट्यूनीशिया के खिलाफ आज होने वाले मैच में वह अपने विजय अभियान को जारी रखने के लिए उतरेगा.

ट्यूनीशिया ने विश्व कप में अपने इतिहास में अभी तक तीन मैच भी नहीं जीते हैं और उसे इस बार नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिए फ्रांस को हर हाल में हराना होगा. ट्यूनीशिया के कोच जालेल कादरी इस दबाव को समझते हैं.

फ्रांस के कोच डिडिएर डेसचैम्प्स ने कहा, मेरी स्थिति कादरी जैसी नहीं है लेकिन वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. कादरी ने टूर्नामेंट से पहले कहा था कि ग्रुप चरण से आगे बढ़ना उनका व्यक्तिगत मिशन है और उन्होंने संकेत दिया कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह पद छोड़ देंगे. फ्रांस की टीम वर्तमान विश्व कप में अपने पहले दोनों मैच जीतकर नॉकआउट चरण में जगह बना चुकी है और उसे ग्रुप डी में शीर्ष पर रहने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत है.

दोनों टीम के अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए फ्रांस के लिए जीतना मुश्किल नहीं होगा. फ्रांस ने अब तक दो मैचों में छह गोल किए हैं. इनमें से तीन गोल काइलन एमबापे और दो गोल गिरोड ने किए हैं.

ट्यूनीशिया अब तक एक गोल भी नहीं कर पाया है. उसने डेनमार्क के खिलाफ मैच गोल रहित ड्रॉ खेला था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने उसे 1-0 से हराया था. ट्यूनीशिया अब तक पांच विश्वकप में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ा है. उसने विश्व कप में अभी तक केवल दो जीत दर्ज की हैं. इनमें से पहली जीत उसने 1978 में मैक्सिको के खिलाफ और दूसरी जीत चार साल पहले रूस में पनामा के खिलाफ दर्ज की थी.
30 नवंबर 2022 - ट्यूनीशिया बनाम फ्रांस, रात 8:30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम

डेनमार्क बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया आज जब डेनमार्क के खिलाफ मैदान पर उतरेगा तो उसका लक्ष्य विश्व कप फुटबॉल में दूसरी बार अंतिम 16 में जगह बनाना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को ट्यूनीशिया को हराया था जो उसकी विश्व कप में 18 मैचों में केवल तीसरी जीत थी. इससे उसने नॉकआउट चरण में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा.

अब ऑस्ट्रेलिया के सामने उससे भी बड़ा लक्ष्य है अंतिम 16 में जगह बनाना. वह अब तक केवल एक बार 2006 में नॉकआउट चरण में पहुंचा था. ऑस्ट्रेलिया का सामना अब यूरोपीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले डेनमार्क से होगा और इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम संभवत: अगले दौर में प्रवेश करेगी.

ऑस्ट्रेलिया की टीम फ्रांस से हार गई थी लेकिन उसने ट्यूनीशिया को हराया. दूसरी तरफ डेनमार्क ने ट्यूनीशिया के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला जबकि फ्रांस से वह 2-1 से हार गया था.
30 नवंबर 2022 - ऑस्ट्रेलिया बनाम डेनमार्क, रात 8:30 बजे, अल जानूब स्टेडियम

यह भी पढ़ें : India vs Australia Hockey Series : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया, सीरीज में अभी 2-1 से पीछे

दोहा : मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने 1998 में पहला विश्व कप जीतने के बाद ग्रुप चरण में कभी अपने तीनों मैच नहीं जीते हैं लेकिन ट्यूनीशिया के खिलाफ आज होने वाले मैच में वह अपने विजय अभियान को जारी रखने के लिए उतरेगा.

ट्यूनीशिया ने विश्व कप में अपने इतिहास में अभी तक तीन मैच भी नहीं जीते हैं और उसे इस बार नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिए फ्रांस को हर हाल में हराना होगा. ट्यूनीशिया के कोच जालेल कादरी इस दबाव को समझते हैं.

फ्रांस के कोच डिडिएर डेसचैम्प्स ने कहा, मेरी स्थिति कादरी जैसी नहीं है लेकिन वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. कादरी ने टूर्नामेंट से पहले कहा था कि ग्रुप चरण से आगे बढ़ना उनका व्यक्तिगत मिशन है और उन्होंने संकेत दिया कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह पद छोड़ देंगे. फ्रांस की टीम वर्तमान विश्व कप में अपने पहले दोनों मैच जीतकर नॉकआउट चरण में जगह बना चुकी है और उसे ग्रुप डी में शीर्ष पर रहने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत है.

दोनों टीम के अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए फ्रांस के लिए जीतना मुश्किल नहीं होगा. फ्रांस ने अब तक दो मैचों में छह गोल किए हैं. इनमें से तीन गोल काइलन एमबापे और दो गोल गिरोड ने किए हैं.

ट्यूनीशिया अब तक एक गोल भी नहीं कर पाया है. उसने डेनमार्क के खिलाफ मैच गोल रहित ड्रॉ खेला था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने उसे 1-0 से हराया था. ट्यूनीशिया अब तक पांच विश्वकप में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ा है. उसने विश्व कप में अभी तक केवल दो जीत दर्ज की हैं. इनमें से पहली जीत उसने 1978 में मैक्सिको के खिलाफ और दूसरी जीत चार साल पहले रूस में पनामा के खिलाफ दर्ज की थी.
30 नवंबर 2022 - ट्यूनीशिया बनाम फ्रांस, रात 8:30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम

डेनमार्क बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया आज जब डेनमार्क के खिलाफ मैदान पर उतरेगा तो उसका लक्ष्य विश्व कप फुटबॉल में दूसरी बार अंतिम 16 में जगह बनाना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को ट्यूनीशिया को हराया था जो उसकी विश्व कप में 18 मैचों में केवल तीसरी जीत थी. इससे उसने नॉकआउट चरण में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा.

अब ऑस्ट्रेलिया के सामने उससे भी बड़ा लक्ष्य है अंतिम 16 में जगह बनाना. वह अब तक केवल एक बार 2006 में नॉकआउट चरण में पहुंचा था. ऑस्ट्रेलिया का सामना अब यूरोपीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले डेनमार्क से होगा और इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम संभवत: अगले दौर में प्रवेश करेगी.

ऑस्ट्रेलिया की टीम फ्रांस से हार गई थी लेकिन उसने ट्यूनीशिया को हराया. दूसरी तरफ डेनमार्क ने ट्यूनीशिया के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला जबकि फ्रांस से वह 2-1 से हार गया था.
30 नवंबर 2022 - ऑस्ट्रेलिया बनाम डेनमार्क, रात 8:30 बजे, अल जानूब स्टेडियम

यह भी पढ़ें : India vs Australia Hockey Series : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया, सीरीज में अभी 2-1 से पीछे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.