ETV Bharat / sports

फीफा वर्ल्ड कप 2022 : मेजबान कतर की करारी हार, इक्वाडोर ने 2-0 से रौंदकर किया शानदार आगाज

फीफा विश्व कप का पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच हुआ. इक्वाडोर ने कतर को दो गोल दाग कर 2-0 से बढ़त बना ली है.

First match will be between Qatar and Ecuador
Qatar vs Ecuador
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 9:20 AM IST

दोहा: फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज हो गया है. पहला मैच ग्रुप ए की टीम कतर और इक्वाडोर (Qatar vs Ecuador) के बीच अल बयात स्टेडियम में खेला गया. जिसमें मेजबान कतर को करारी हार झेलनी पड़ी. इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हराकर वर्ल्ड कप में अपना शानदार आगाज किया है.

फुटबॉल के फीफा विश्ववकप के पहले मैच में मेजबान कतर और इक्वाडोर के खिलाफ कोई जोश नहीं दिखा पायी. यह मैच एकतरफा ही रहा और इक्वाडोर ने पहले हाफ में जो 2 गोल की बढ़त बनाई, उसे मैच खत्म होने तक बरकरार रखा. इक्वाडोर ने अल बायत स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कतर को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया. इक्वाडोर के लिए दोनों गोल कप्तान ई. वेलेंसिया ने किया. दूसरी तरफ कतर पूरे मैच में सिर्फ संघर्ष करती नजर आई, इक्वाडोर ने कतर के खिलाड़ियों को अपने गोल पोस्ट के आसपास भी भटकने नहीं दिया. ग्रुप-ए के इस मुकाबले को जीतकर इक्वाडोर ने तीन अंक हासिल कर लिए हैं. विश्व कप के इतिहास में पहली बार कोई मेजबान टीम उद्घाटन मुकाबले में हारी है.

फीफा विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि मेजबान टीम अपना पहला मुकाबला हार गई हो. अब कतर की नजर अगले दो मैच में नीदरलैंड और सेनेगल के खिलाफ उलटफेर करने पर होगी. वह 2010 में दक्षिण अफ्रीका की तरह विश्वकप के पहले दौर से बाहर नहीं होना चाहेगी. विश्वकप इतिहास में सिर्फ 2010 में ऐसा हुआ था जब दक्षिण अफ्रीका मेजबान देश था, जो विश्वकप के ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सका था. अब 25 नवंबर को सेनेगल के खिलाफ कतर का अगला मैच होगा. वहीं, इक्वाडोर की टीम उसी दिन नीदरलैंड के खिलाफ उतरेगी.

इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. संगीत पर हजारों दर्शक झूमते नजर आए. हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक मॉर्गन फ्रीमैन और दक्षिण कोरियाई गायक बीटीएस के जुंग कूक ने अल बायेद स्टेडियम में फीफा विश्व कप 2022 के शानदार उद्घाटन के दौरान जमकर सुर्खियां बटोरीं.

ग्रुप ए में कतर, इक्वाडोर के अलावा सेनेगल और नीदरलैंड भी हैं. कतर फीफा रैंकिंग में 50वें जबकि इक्वाडोर 44वें स्थान पर है. कतर विश्व कप में पहली बार खेल रही थी. इस टूर्नामेंट के लिए कतर की टीम पिछले कई साल से तैयारी कर रही थी. टीम ने 2019 में एशियाई कप भी जीता थास जिससे उसके हौंसले बुलंद थे.

हेड टू हेड

कतर और इक्वाडोर के बीच तीन फ्रेंडली मैच हुए हैं जिसमें कतर ने जीत दर्ज की है. 1996 में दोनों टीमें दो बार भिड़ी और जिसमें पहला मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा और दूसरा में कतर ने इक्वाडोर को 2-1 से हराया. 2018 में कतर ने फिर इक्वाडोर पर 4-3 से जीत हासिल की.

क्या कहते हैं आंकड़े

पिछले 21 विश्व कप में से 13 में मेजबान टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

कतर ने 2019 में अपना पहला प्रमुख महाद्वीपीय टूर्नामेंट, एशियाई कप जीता, फाइनल में जापान को 3-1 से हराया.

इक्वाडोर का ये चौथे विश्व कप है. उन्होंने पहले 2002, 2006 और 2014 में भाग लिया था. पहली बार इक्वाडोर टूर्नामेंट के शुरुआत में यूरोप के बाहर की टीम से खेल रहा है.

इक्वाडोर ने 2006 में अंतिम 16 में जगह बनाई थी.

इसे भी पढ़ें- भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना, विश्व कप से पहले परखेगी अपना दमखम

कतर की संभावित टीम: साद अलशीब, बौआलेम खौखी, बासम अल्रावी, अब्देलकरीम हसन, पेड्रो मिगुएल, अब्दुलअजीज हातेम, हसन अलहैदोस, करीम बौदियाफ, होमम अहमद, अल्मोएज अली, अकरम अफीफ

इक्वाडोर की संभावित टीम: अलेक्जेंडर डोमिंग्वेज़, रॉबर्ट अर्बोलेडा, फ़ेलिक्स टोरेस, पिएरो हिनकेपी, परविस एस्टुपिनन, जेगसन मेंडेज़, मोइसेस कैइसेडो, गोंज़ालो प्लाटा, जोस सिफुएंटेस, रोमारियो इबारा, एनर वालेंसिया (कप्तान)

दोहा: फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज हो गया है. पहला मैच ग्रुप ए की टीम कतर और इक्वाडोर (Qatar vs Ecuador) के बीच अल बयात स्टेडियम में खेला गया. जिसमें मेजबान कतर को करारी हार झेलनी पड़ी. इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हराकर वर्ल्ड कप में अपना शानदार आगाज किया है.

फुटबॉल के फीफा विश्ववकप के पहले मैच में मेजबान कतर और इक्वाडोर के खिलाफ कोई जोश नहीं दिखा पायी. यह मैच एकतरफा ही रहा और इक्वाडोर ने पहले हाफ में जो 2 गोल की बढ़त बनाई, उसे मैच खत्म होने तक बरकरार रखा. इक्वाडोर ने अल बायत स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कतर को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया. इक्वाडोर के लिए दोनों गोल कप्तान ई. वेलेंसिया ने किया. दूसरी तरफ कतर पूरे मैच में सिर्फ संघर्ष करती नजर आई, इक्वाडोर ने कतर के खिलाड़ियों को अपने गोल पोस्ट के आसपास भी भटकने नहीं दिया. ग्रुप-ए के इस मुकाबले को जीतकर इक्वाडोर ने तीन अंक हासिल कर लिए हैं. विश्व कप के इतिहास में पहली बार कोई मेजबान टीम उद्घाटन मुकाबले में हारी है.

फीफा विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि मेजबान टीम अपना पहला मुकाबला हार गई हो. अब कतर की नजर अगले दो मैच में नीदरलैंड और सेनेगल के खिलाफ उलटफेर करने पर होगी. वह 2010 में दक्षिण अफ्रीका की तरह विश्वकप के पहले दौर से बाहर नहीं होना चाहेगी. विश्वकप इतिहास में सिर्फ 2010 में ऐसा हुआ था जब दक्षिण अफ्रीका मेजबान देश था, जो विश्वकप के ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सका था. अब 25 नवंबर को सेनेगल के खिलाफ कतर का अगला मैच होगा. वहीं, इक्वाडोर की टीम उसी दिन नीदरलैंड के खिलाफ उतरेगी.

इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. संगीत पर हजारों दर्शक झूमते नजर आए. हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक मॉर्गन फ्रीमैन और दक्षिण कोरियाई गायक बीटीएस के जुंग कूक ने अल बायेद स्टेडियम में फीफा विश्व कप 2022 के शानदार उद्घाटन के दौरान जमकर सुर्खियां बटोरीं.

ग्रुप ए में कतर, इक्वाडोर के अलावा सेनेगल और नीदरलैंड भी हैं. कतर फीफा रैंकिंग में 50वें जबकि इक्वाडोर 44वें स्थान पर है. कतर विश्व कप में पहली बार खेल रही थी. इस टूर्नामेंट के लिए कतर की टीम पिछले कई साल से तैयारी कर रही थी. टीम ने 2019 में एशियाई कप भी जीता थास जिससे उसके हौंसले बुलंद थे.

हेड टू हेड

कतर और इक्वाडोर के बीच तीन फ्रेंडली मैच हुए हैं जिसमें कतर ने जीत दर्ज की है. 1996 में दोनों टीमें दो बार भिड़ी और जिसमें पहला मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा और दूसरा में कतर ने इक्वाडोर को 2-1 से हराया. 2018 में कतर ने फिर इक्वाडोर पर 4-3 से जीत हासिल की.

क्या कहते हैं आंकड़े

पिछले 21 विश्व कप में से 13 में मेजबान टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

कतर ने 2019 में अपना पहला प्रमुख महाद्वीपीय टूर्नामेंट, एशियाई कप जीता, फाइनल में जापान को 3-1 से हराया.

इक्वाडोर का ये चौथे विश्व कप है. उन्होंने पहले 2002, 2006 और 2014 में भाग लिया था. पहली बार इक्वाडोर टूर्नामेंट के शुरुआत में यूरोप के बाहर की टीम से खेल रहा है.

इक्वाडोर ने 2006 में अंतिम 16 में जगह बनाई थी.

इसे भी पढ़ें- भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना, विश्व कप से पहले परखेगी अपना दमखम

कतर की संभावित टीम: साद अलशीब, बौआलेम खौखी, बासम अल्रावी, अब्देलकरीम हसन, पेड्रो मिगुएल, अब्दुलअजीज हातेम, हसन अलहैदोस, करीम बौदियाफ, होमम अहमद, अल्मोएज अली, अकरम अफीफ

इक्वाडोर की संभावित टीम: अलेक्जेंडर डोमिंग्वेज़, रॉबर्ट अर्बोलेडा, फ़ेलिक्स टोरेस, पिएरो हिनकेपी, परविस एस्टुपिनन, जेगसन मेंडेज़, मोइसेस कैइसेडो, गोंज़ालो प्लाटा, जोस सिफुएंटेस, रोमारियो इबारा, एनर वालेंसिया (कप्तान)

Last Updated : Nov 21, 2022, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.