नई दिल्ली : फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज 20 नवंबर से कतर होने वाला है. इस बार 32 टीम फुटबॉल के इस महाकुंभ में हिस्सा ले रही है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच मैच के बीच खेला जाएगा. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीमों को 4 ग्रुप में रखा गया है.
फीफा वर्ल्ड कप का इतिहास
प्रत्येक 4 साल बाद खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1930 में हुई थी. साल 1930 के पहले संस्करण में मेजबान देश उरुग्वे ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर पहला फीफा विश्व कप का खिताब जीता था. द्वितीय विश्व युद्ध के कारण साल 1942 और 1946 में इस टूर्नामेंट आयोजन नहीं किया जा सका था. 1934 से 1978 तक इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेती थीं. लेकिन 1938 और 1950 में क्रमशः 15 और 13 टीमों ने हिस्सा लिया. 1982 में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या बढ़ाकर 24 कर दी गयी. जबकि 1998 में टूर्नामेंट में 32 टीमों के खेलने की अनुमति दी गयी. वर्ष 1930 से अब तक (2018) 21 बार फीफा विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है.
ब्राजील फीफा वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम
फीफा विश्व कप का खिताब सबसे ज्यादा पांच बार ब्राजील ने जीता है और वह हर टूर्नामेंट में भाग लेने वाली एकलौती टीम है. इस खीताब को इटली (4), जर्मनी (4), अर्जेंटीना (2) और उरुग्वे (2) जीत चुका है. वहीं नीदरलैंड्स तीन बार फाइनल मुकाबले में जगह बनाकर भी खिताब जीतने में नाकाम रहा है.
सर्वाधिक विश्व कप खिताब
ब्राजील (5)
जर्मनी (4)
इटली (4)
अर्जेंटीना (2)
फ्रांस (2)
उरुग्वे (2)
इंग्लैंड (1)
स्पेन (1)
फीफा विश्व कप विजेताओ की सूची (1930-2018):
2018 फ्रांस
2014 जर्मनी
2010 स्पेन
2006 इटली
2002 ब्राजील
1998 फ्रांस
1994 ब्राजील
1990 इटली
1986 अर्जेंटीना
1982 इटली
1978 अर्जेंटीना
1974 जर्मनी
1970 ब्राजील
1966 इंग्लैंड
1962 ब्राजील
1958 ब्राजील
1954 जर्मनी
1950 उरुग्वे
1946 रद्द (2 विश्व युद्ध) - -
1942 रद्द (2 विश्व युद्ध) - -
1938 इटली
1934 इटली
1930 उरुग्वे