ETV Bharat / sports

FIFA WORLD CUP 2022: पहले मैच की हार के बाद कैमरून और सर्बिया को जीत की दरकार, जानिए आज का शेड्यूल - कोरिया बनाम घाना

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज तीन मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मुकाबले में कैमरून और सर्बिया आमने-सामने होंगे.

FIFA WORLD CUP 2022  CAMEROON VS SERBIA  KOREA REPUBLIC VS GHANA  BRAZIL VS SWITZERLAND  FIFA World Cup 2022 Football News  फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल समाचार  कैमरून और सर्बिया  कोरिया बनाम घाना  ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड
FIFA WORLD CUP 2022
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 4:01 AM IST

दोहा : कैमरून और सर्बिया अपने शुरूआती मैच गंवा चुकी हैं और जब दोनों टीमें आज फीफा विश्व कप 2022 के दूसरे मैच में एक दूसरे के सामने होंगी तो उनकी कोशिश हर हाल में जीत हासिल करने की होगी. दोनों टीमें शुरूआती मैच में कोई गोल नहीं कर सकीं.

स्विट्जरलैंड से 0-1 से हारने के बाद कैमरून के कोच रिगोबर्ट सोंग ने कहा, गलती की कोई गुंजाइश नहीं है, हमें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. सर्बिया के पास जुवेंटस का स्ट्राइकर दुसान व्लाहोविच है, लेकिन वह ग्रोइन चोट से जूझ रहे हैं. अगर वह खेलते हैं तो कोच ड्रैगन स्टोजकोविच को एलेक्सांद्र मित्रोविच के साथ उतारेंगे जो टीम के लिये 50 गोल कर चुके हैं.

हालांकि ब्राजील के खिलाफ मिली 0-2 की हार में मित्रोविच और व्लाहोविच दोनों थके हुए दिखे. ग्रुप जी में इस मैच में हार सर्बिया को बाहर कर देगी, अगर दूसरे मैच में ब्राजील की टीम स्विट्जरलैंड पर जीत नहीं हासिल कर पाई. वहीं अगर स्विट्जरलैंड नहीं जीता तो हार कैमरून को बाहर कर देगी.
28 नवंबर 2022 - कैमरून बनाम सर्बिया, दोपहर 3.30 बजे, अल जानौब स्टेडियम

कोरिया बनाम घाना
फीफा विश्व कप की सबसे युवा टीम घाना को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे आज दक्षिण कोरिया के खिलाफ ग्रुप एच के मैच में हार से बचना होगा. टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में घाना ने दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को कड़ी टक्कर दी लेकिन उसे 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

दक्षिण कोरिया की टीम 2002 में विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और टीम ने लगातार छठी बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है. दक्षिण कोरिया अपने शुरुआती मैच में उरुग्वे को गोलरहित ड्रॉ पर रोकने में सफल रहा था. टीम की कोशिश जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी.
28 नवंबर 2022 - दक्षिण कोरिया बनाम घाना, शाम 6:30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम

ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड
फीफा विश्व कप के सबसे बड़े दावेदारों में से एक ब्राजील की टीम आज स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसे दिग्गज खिलाड़ी नेमार के बिना अपना दमखम दिखाना होगा. नेमार सर्बिया के खिलाफ टीम के शुरुआती मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे. रिचर्लिसन ने इस मैच में दो गोल कर ब्राजील को जीत दिलाई थी.

स्विट्जरलैंड को हालांकि पता है कि ब्राजील के आक्रमण को कैसे रोकना है. टीम ने पिछले विश्व कप में नेमार की मौजूदगी में ब्राजील को 1-1 की बराबरी पर रोका था. पिछले 18 महीने में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उसने इस दौरान कई बड़ी टीमों को हराया है.

स्विट्जरलैंड ने इस साल नेशंस लीग में पुर्तगाल और स्पेन को हराया है. पिछले साल इस टीम ने यूरोपीय चैंपियनशिप में विश्व चैंपियन फ्रांस को बाहर का रास्ता दिखाया था. टीम अपने विश्व कप क्वालीफाइंग ग्रुप में यूरो 2020 विजेता इटली से ऊपर रही थी.
28 नवंबर 2022 - ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड, शाम 6:30 बजे, स्टेडियम 974

दोहा : कैमरून और सर्बिया अपने शुरूआती मैच गंवा चुकी हैं और जब दोनों टीमें आज फीफा विश्व कप 2022 के दूसरे मैच में एक दूसरे के सामने होंगी तो उनकी कोशिश हर हाल में जीत हासिल करने की होगी. दोनों टीमें शुरूआती मैच में कोई गोल नहीं कर सकीं.

स्विट्जरलैंड से 0-1 से हारने के बाद कैमरून के कोच रिगोबर्ट सोंग ने कहा, गलती की कोई गुंजाइश नहीं है, हमें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. सर्बिया के पास जुवेंटस का स्ट्राइकर दुसान व्लाहोविच है, लेकिन वह ग्रोइन चोट से जूझ रहे हैं. अगर वह खेलते हैं तो कोच ड्रैगन स्टोजकोविच को एलेक्सांद्र मित्रोविच के साथ उतारेंगे जो टीम के लिये 50 गोल कर चुके हैं.

हालांकि ब्राजील के खिलाफ मिली 0-2 की हार में मित्रोविच और व्लाहोविच दोनों थके हुए दिखे. ग्रुप जी में इस मैच में हार सर्बिया को बाहर कर देगी, अगर दूसरे मैच में ब्राजील की टीम स्विट्जरलैंड पर जीत नहीं हासिल कर पाई. वहीं अगर स्विट्जरलैंड नहीं जीता तो हार कैमरून को बाहर कर देगी.
28 नवंबर 2022 - कैमरून बनाम सर्बिया, दोपहर 3.30 बजे, अल जानौब स्टेडियम

कोरिया बनाम घाना
फीफा विश्व कप की सबसे युवा टीम घाना को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे आज दक्षिण कोरिया के खिलाफ ग्रुप एच के मैच में हार से बचना होगा. टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में घाना ने दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को कड़ी टक्कर दी लेकिन उसे 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

दक्षिण कोरिया की टीम 2002 में विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और टीम ने लगातार छठी बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है. दक्षिण कोरिया अपने शुरुआती मैच में उरुग्वे को गोलरहित ड्रॉ पर रोकने में सफल रहा था. टीम की कोशिश जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी.
28 नवंबर 2022 - दक्षिण कोरिया बनाम घाना, शाम 6:30 बजे, एजुकेशन सिटी स्टेडियम

ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड
फीफा विश्व कप के सबसे बड़े दावेदारों में से एक ब्राजील की टीम आज स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसे दिग्गज खिलाड़ी नेमार के बिना अपना दमखम दिखाना होगा. नेमार सर्बिया के खिलाफ टीम के शुरुआती मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे. रिचर्लिसन ने इस मैच में दो गोल कर ब्राजील को जीत दिलाई थी.

स्विट्जरलैंड को हालांकि पता है कि ब्राजील के आक्रमण को कैसे रोकना है. टीम ने पिछले विश्व कप में नेमार की मौजूदगी में ब्राजील को 1-1 की बराबरी पर रोका था. पिछले 18 महीने में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उसने इस दौरान कई बड़ी टीमों को हराया है.

स्विट्जरलैंड ने इस साल नेशंस लीग में पुर्तगाल और स्पेन को हराया है. पिछले साल इस टीम ने यूरोपीय चैंपियनशिप में विश्व चैंपियन फ्रांस को बाहर का रास्ता दिखाया था. टीम अपने विश्व कप क्वालीफाइंग ग्रुप में यूरो 2020 विजेता इटली से ऊपर रही थी.
28 नवंबर 2022 - ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड, शाम 6:30 बजे, स्टेडियम 974

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.