ETV Bharat / sports

FIFA U-17 Womens World Cup: जर्मनी की कोच फ्रेडरिक क्रोम्प कोविड की चपेट में आईं - Frederick Kromp

जर्मनी की फुटबॉल टीम की कोच फ्रेडरिक क्रोम्प (Frederick Kromp) कोविड 19 की चपेट में आ गई हैं. जर्मनी के क्वार्टरफाइनल मैच से पहले उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

फ्रेडरिक क्रोम्प कोविड 19 की चपेट में
Frederick Kromp
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 10:19 PM IST

मुंबईः फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप (FIFA U-17 Womens World Cup 2022) के दौरान जर्मनी की मुख्य कोच फ्रेडरिक क्रोम्प (Frederick Kromp) शुक्रवार को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाई गईं. इस विश्व कप में यह कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खिताब की दावेदार ब्राजील के खिलाफ जर्मनी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले जांच में क्रोम्प के संक्रमण की पुष्टि हुई.

इसे भी पढ़ें- Sultan Johor Cup 2022: शनिवार को मलेशिया से होगा भारत का मुकाबला

वह क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान टीम के डग-आउट में नहीं बैठेंगी और उनकी जगह मेलानी बेहरिंगर मुख्य कोच, जबकि जूलिया सिमिक सहायक कोच की भूमिका निभाएंगी. क्रोम्प ने स्थानीय आयोजन समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा, 'मुझे टीम की खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है और वो अच्छा प्रदर्शन करेंगाी. मैं अपनी ओर से मेलानी बेहरिंगर और दूसरे कोच तथा खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करुंगी. (पीटीआई-भाषा)

मुंबईः फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप (FIFA U-17 Womens World Cup 2022) के दौरान जर्मनी की मुख्य कोच फ्रेडरिक क्रोम्प (Frederick Kromp) शुक्रवार को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाई गईं. इस विश्व कप में यह कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खिताब की दावेदार ब्राजील के खिलाफ जर्मनी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले जांच में क्रोम्प के संक्रमण की पुष्टि हुई.

इसे भी पढ़ें- Sultan Johor Cup 2022: शनिवार को मलेशिया से होगा भारत का मुकाबला

वह क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान टीम के डग-आउट में नहीं बैठेंगी और उनकी जगह मेलानी बेहरिंगर मुख्य कोच, जबकि जूलिया सिमिक सहायक कोच की भूमिका निभाएंगी. क्रोम्प ने स्थानीय आयोजन समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा, 'मुझे टीम की खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है और वो अच्छा प्रदर्शन करेंगाी. मैं अपनी ओर से मेलानी बेहरिंगर और दूसरे कोच तथा खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करुंगी. (पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.