नई दिल्ली: आठ सदस्यीय राष्ट्रीय तलवारबाजी टीम, जिसमें पांच खिलाड़ी शामिल हैं, एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में प्रतिस्पर्धा के लिए शुक्रवार को ताशकंद के लिए रवाना हुई. दो दिवसीय टूर्नामेंट, जो रविवार से शुरू होना है, टोक्यो ओलंपिक के लिए कुल छह कोटा स्थान प्रदान करेगा, जिसमें तीन स्थान महिलाओं के लिए होंगे.
भवानी देवी अब तक एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. भवानी ने साब्रे इवेंट के लिए क्वालीफाई किया है.
सुनील कुमार एपि इवेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे जबकि करण सिंह साब्रे में भाग लेंगे. बिकी को फॉइल में हिस्सा लेना है.
विनेश फोगाट टोक्यो ओलंपिक को लेकर अपनी तैयारियों से संतुष्ट
कविता देवी महिलाओं के एपि में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जबकि राधिया अवती फॉइल में प्रतिस्पर्धा करेंगी.