ETV Bharat / sports

Sports Year Ender 2022 : टेनिस के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने खेल से तोड़ा नाता, नयी पारी की तैयारी

Sports Year Ender 2022 टेनिस के कई दिग्गज सितारों ने साल 2022 में अलविदा कहते हुए अपनी नई पारी की तैयारी शुरू की है. इसमें कई ग्रैंड स्लैम विजेता और ओलंपिक मेडल विजेता खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Sports Year Ender 2022
Sports Year Ender 2022
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 11:13 AM IST

टेनिस कि दुनिया के कई सितारों ने 2022 में टेनिस कोर्ट की दुनिया से संन्यास लेते हुए अपने करियर को विराम दे दिया. टेनिस कोर्ट से खिलाड़ी के रूप में खुद को अलग करते हुए टेनिस की दुनिया को अलविदा कह दिया. टेनिस के कई दिग्गज सितारों ने साल 2022 में अलविदा कहते हुए अपनी नई पारी की तैयारी शुरू की है. इसमें कई ग्रैंड स्लैम विजेता और ओलंपिक मेडल विजेता खिलाड़ी भी शामिल हैं. ये खिलाड़ी जल्द ही किसी और भूमिका में नजर आएंगे.

आइए डालते हैं टेनिस के उन महान खिलाड़ियों पर एक नजर जो अब टेनिस की कोर्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे....

Roger Federer Retirement
रोजर फेडरर का संन्यास

1. रोजर फेडरर का संन्यास (Roger Federer Retirement)
टेनिस जगत के अपनी एरा के सबसे महान पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर ने 15 सितंबर को पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी. टेनिस जगत के बादशाह स्विट्जरलैंड के स्टार रोजर फेडरर ने अपने संन्यास की घोषणा करते ही 41 साल के इस टेनिस सुपर स्टार के 24 साल लंबे करियर पर विराम लग गया. इस दौरान फेडरर ने 1500 से ज्यादा मुकाबले खेले. इस दौरान वह अमेरिका के पीट सैम्प्रास के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी को रिकार्ड को भी अपने नाम करने में सफल रहे. 20 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने वाले इस दिग्गज ने इस साल लेबर कप के बाद खेल को अलविदा करने का फैसला लिया.

Serena Williams Retirement
सेरेना विलियम्स का संन्यास

2. सेरेना विलियम्स का संन्यास (Serena Williams Retirement)
टेनिस जगत की एक और सर्वकालिक महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने भी पेशेवर टेनिस से विदाई लेते हुए खेल की दुनिया को अलविदा कह दिया. इस महान टेनिस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच यूएस ओपन में खेला. 40 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गयीं थीं, जहां वह ऑस्ट्रेलिया की अजला टोमलजानोविक के खिलाफ हार गयीं. इसी के साथ उनके 27 साल के शानदार पेशेवर टेनिस करियर का अंत हो गया. अपनी स्पीच के दौरान वे भावुक हो गयीं थीं और रोते हुए बोलीं कि.. 'मैं सेरेना नहीं होती, अगर वीनस नहीं होती.' आपको बता दें कि सेरेना कुल 39 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता है, जिसमें 23 सिंगल्स और 14 विमेंस डबल्स और 2 मिक्स्ड डबल्स के खिताब शामिल हैं. सेरेना के नाम चार ओलिंपिक मेडल भी दर्ज हैं.

Ashleigh Barty Retirement
एशले बार्टी का संन्यास

3. एशले बार्टी का संन्यास (Ashleigh Barty Retirement)
दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने अचानक संन्यास लेने का एलान कर सभी खेल प्रेमियों को चौंका दिया. ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी ने 26 साल की उम्र में अचानक से टेनिस को अलविदा कह दिया. एश्ले बार्टी ने इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रचा था. बार्टी ने अपने करियर में कुल तीन ग्रैंड स्लैम जीते हैं. इन्होंने सबसे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन जीता, फिर 2021 में विम्बलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीता था. कहा जाता है कि बार्टी ने कुछ समय के लिए क्रिकेट भी खेला था.

Jo-Wilfried Tsonga Retirement
जो विल्फ्रेड सोंगा

4. जो विल्फ्रेड सोंगा (Jo-Wilfried Tsonga Retirement)
इसके साथ साथ इस वर्ष टेनिस से संन्यास लेने वाले अन्य प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोंगा भी शामिल हैं. 18 बार के टूर-लेवल टाइटलिस्ट खिलाड़ी ने करियर में कुल 467 मैच जीते हैं. विल्फ्रेड सोंगा ने फ्रेंच ओपन में कैस्पर रूड के हाथों पहले दौर की हार के बाद टेनिस से अश्रुपूर्ण विदाई ले ली. उनके करियर का सबसे उल्लेखनीय जीत उनका 2012 के ओलंपिक में जीता गया युगल रजत पदक था, जिसे उन्होंने लंदन में माइकल लोड्रा के साथ जीता था. इसके साथ साथ वह फ्रेंच ओपन (2013, 2015) और विंबलडन चैंपियनशिप (2011, 2012) में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे.

Juan Martín del Potro Retirement
जुआन मार्टिन डेल पोट्रो

5. जुआन मार्टिन डेल पोट्रो (Juan Martín del Potro Retirement)
जुआन मार्टिन डेल पोत्रो अर्जेंटीना ओपन में फेडेरिको डेलबोनिस से अपनी पहले दौर की हार के बाद खेल की दुनिया को अलविदा कह दिया. खेल के दौरान चोट से जूझते रहने के कारण लगातार अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दे सके. 2005, 2006 में अपना पहला एटीपी टूर इवेंट खेला था और 2008 में स्टटगार्ट में अपना पहला एटीपी खिताब जीता था. अपने 34 वर्षीय के करियर का मुख्य उपलब्धि 2009 में यूएस ओपन में मिली जीत थी. इस दौरान उन्होंने सेमीफाइनल में राफेल नडाल और फाइनल में रोजर फेडरर को हराकर अपना पहला और एकमात्र ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. अपने करियर में उन्होंने कुल 22 टूर-स्तरीय खिताब जीते थे. वह दो बार का ओलंपिक एकल पदक विजेता भी रहे हैं, जिसने 2012 के लंदन खेलों में कांस्य और 2016 के रियो डी जनेरियो ओलंपिक में रजत जीता था.

Serena Williams Retirement
सेरेना विलियम्स का संन्यास

इसे भी पढ़ें..Sports Year Ender 2022 : क्रिकेट की दुनिया से इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, इनका फैसला सुनकर लोग हुए हैरान

Sports Year Ender 2022 : इस साल दुनिया से अलविदा हो गए कई खिलाड़ी व अंपायर्स

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

टेनिस कि दुनिया के कई सितारों ने 2022 में टेनिस कोर्ट की दुनिया से संन्यास लेते हुए अपने करियर को विराम दे दिया. टेनिस कोर्ट से खिलाड़ी के रूप में खुद को अलग करते हुए टेनिस की दुनिया को अलविदा कह दिया. टेनिस के कई दिग्गज सितारों ने साल 2022 में अलविदा कहते हुए अपनी नई पारी की तैयारी शुरू की है. इसमें कई ग्रैंड स्लैम विजेता और ओलंपिक मेडल विजेता खिलाड़ी भी शामिल हैं. ये खिलाड़ी जल्द ही किसी और भूमिका में नजर आएंगे.

आइए डालते हैं टेनिस के उन महान खिलाड़ियों पर एक नजर जो अब टेनिस की कोर्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे....

Roger Federer Retirement
रोजर फेडरर का संन्यास

1. रोजर फेडरर का संन्यास (Roger Federer Retirement)
टेनिस जगत के अपनी एरा के सबसे महान पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर ने 15 सितंबर को पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी. टेनिस जगत के बादशाह स्विट्जरलैंड के स्टार रोजर फेडरर ने अपने संन्यास की घोषणा करते ही 41 साल के इस टेनिस सुपर स्टार के 24 साल लंबे करियर पर विराम लग गया. इस दौरान फेडरर ने 1500 से ज्यादा मुकाबले खेले. इस दौरान वह अमेरिका के पीट सैम्प्रास के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी को रिकार्ड को भी अपने नाम करने में सफल रहे. 20 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने वाले इस दिग्गज ने इस साल लेबर कप के बाद खेल को अलविदा करने का फैसला लिया.

Serena Williams Retirement
सेरेना विलियम्स का संन्यास

2. सेरेना विलियम्स का संन्यास (Serena Williams Retirement)
टेनिस जगत की एक और सर्वकालिक महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने भी पेशेवर टेनिस से विदाई लेते हुए खेल की दुनिया को अलविदा कह दिया. इस महान टेनिस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच यूएस ओपन में खेला. 40 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गयीं थीं, जहां वह ऑस्ट्रेलिया की अजला टोमलजानोविक के खिलाफ हार गयीं. इसी के साथ उनके 27 साल के शानदार पेशेवर टेनिस करियर का अंत हो गया. अपनी स्पीच के दौरान वे भावुक हो गयीं थीं और रोते हुए बोलीं कि.. 'मैं सेरेना नहीं होती, अगर वीनस नहीं होती.' आपको बता दें कि सेरेना कुल 39 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता है, जिसमें 23 सिंगल्स और 14 विमेंस डबल्स और 2 मिक्स्ड डबल्स के खिताब शामिल हैं. सेरेना के नाम चार ओलिंपिक मेडल भी दर्ज हैं.

Ashleigh Barty Retirement
एशले बार्टी का संन्यास

3. एशले बार्टी का संन्यास (Ashleigh Barty Retirement)
दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने अचानक संन्यास लेने का एलान कर सभी खेल प्रेमियों को चौंका दिया. ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी ने 26 साल की उम्र में अचानक से टेनिस को अलविदा कह दिया. एश्ले बार्टी ने इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रचा था. बार्टी ने अपने करियर में कुल तीन ग्रैंड स्लैम जीते हैं. इन्होंने सबसे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन जीता, फिर 2021 में विम्बलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीता था. कहा जाता है कि बार्टी ने कुछ समय के लिए क्रिकेट भी खेला था.

Jo-Wilfried Tsonga Retirement
जो विल्फ्रेड सोंगा

4. जो विल्फ्रेड सोंगा (Jo-Wilfried Tsonga Retirement)
इसके साथ साथ इस वर्ष टेनिस से संन्यास लेने वाले अन्य प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोंगा भी शामिल हैं. 18 बार के टूर-लेवल टाइटलिस्ट खिलाड़ी ने करियर में कुल 467 मैच जीते हैं. विल्फ्रेड सोंगा ने फ्रेंच ओपन में कैस्पर रूड के हाथों पहले दौर की हार के बाद टेनिस से अश्रुपूर्ण विदाई ले ली. उनके करियर का सबसे उल्लेखनीय जीत उनका 2012 के ओलंपिक में जीता गया युगल रजत पदक था, जिसे उन्होंने लंदन में माइकल लोड्रा के साथ जीता था. इसके साथ साथ वह फ्रेंच ओपन (2013, 2015) और विंबलडन चैंपियनशिप (2011, 2012) में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे.

Juan Martín del Potro Retirement
जुआन मार्टिन डेल पोट्रो

5. जुआन मार्टिन डेल पोट्रो (Juan Martín del Potro Retirement)
जुआन मार्टिन डेल पोत्रो अर्जेंटीना ओपन में फेडेरिको डेलबोनिस से अपनी पहले दौर की हार के बाद खेल की दुनिया को अलविदा कह दिया. खेल के दौरान चोट से जूझते रहने के कारण लगातार अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दे सके. 2005, 2006 में अपना पहला एटीपी टूर इवेंट खेला था और 2008 में स्टटगार्ट में अपना पहला एटीपी खिताब जीता था. अपने 34 वर्षीय के करियर का मुख्य उपलब्धि 2009 में यूएस ओपन में मिली जीत थी. इस दौरान उन्होंने सेमीफाइनल में राफेल नडाल और फाइनल में रोजर फेडरर को हराकर अपना पहला और एकमात्र ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. अपने करियर में उन्होंने कुल 22 टूर-स्तरीय खिताब जीते थे. वह दो बार का ओलंपिक एकल पदक विजेता भी रहे हैं, जिसने 2012 के लंदन खेलों में कांस्य और 2016 के रियो डी जनेरियो ओलंपिक में रजत जीता था.

Serena Williams Retirement
सेरेना विलियम्स का संन्यास

इसे भी पढ़ें..Sports Year Ender 2022 : क्रिकेट की दुनिया से इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, इनका फैसला सुनकर लोग हुए हैरान

Sports Year Ender 2022 : इस साल दुनिया से अलविदा हो गए कई खिलाड़ी व अंपायर्स

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 20, 2022, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.