लंदन: फॉर्मूला-1 के अध्यक्ष रॉस ब्रॉन ने उन बदलावों के बारे में बात की है जिनका प्रशंसकों को कोविड-19 के बाद आदि होना होगा.
फॉर्मूला-1 ने इस सप्ताह कहा था कि उसका 2020 सीजन अगले महीने ऑस्ट्रिया में शुरू होगा और साथ ही 8 रेसों के कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी थी.
विजेताओं को ट्रॉफी देने के नए तरीके ढूंढ़ रहे हैं एफ-1 अध्यक्ष - एफ-1 रेस
फॉर्मूला-1 ने ब्रॉन के हवाले से लिखा है, "प्रक्रिया को लागू करने को लेकर, हमें कोवि़ड-19 की स्थिति को लेकर हमें सुरक्षित और आश्वस्त रहना होगा."
F1
लंदन: फॉर्मूला-1 के अध्यक्ष रॉस ब्रॉन ने उन बदलावों के बारे में बात की है जिनका प्रशंसकों को कोविड-19 के बाद आदि होना होगा.
फॉर्मूला-1 ने इस सप्ताह कहा था कि उसका 2020 सीजन अगले महीने ऑस्ट्रिया में शुरू होगा और साथ ही 8 रेसों के कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी थी.